नमस्कार दोस्तों,जैसा कि आप लोगो को पता है कि एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा बीसीसीआई के द्वारा कर दी गई है. इस टीम में कुछ चौंका देने वाले फैसले लिए गये है साथ ही विराट कोहली को आराम भी दिया गया
बाये हाथ के बल्लेबाज़ व गेंदबाज़ कृनाल पांडया को टीम में जगह ना मिलना, भी सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फैसला था, क्योकि कृनाल पांडया का हालिया प्रदर्शन देखा जाये, तो वह काफी अच्छा रहा है फिर चाहे वह आईपीएल की बात हो या फिर बात हो टीम इंडिया ए से खेलने की, हर कही कुणाल पांडया ने अच्छा प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, पर फिर भी भी सेलेक्टरों ने कृनाल पांडया को नज़रअंदाज़ कर दिया.
कृनाल पांडया ऐसे क्रिकेटर है वह अपनी बल्लेबाज़ी से किसी भी गेंदबाज़ की धुलाई कर सकते है और जरुरत पड़ने पर अपनी घूमती गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ी को संकट में डाल सकते है. पर एक बार फिऱ अक्षर पटेल को प्राथमिकता देते हुए टीम में जगह दी गई.
हालांकि, पिछली कुछ सीरीज में हमने देखा की अक्षर पटेल को बहुत कम मैच खेलने को मिले. फिर भी एशिया कप के लिए अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गयी. कृनाल पांडया अपनी बल्लेबाजी से 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने की भी काबिलियत रखते है.