IND vs BAN : पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय विकेटकीपर

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चटगांव में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले के पहले दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने आज ऐसे बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच खेल रही है।

एम एस धोनी के बाद ऋषभ पंत 4000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान काफी रन बना चुके थे। मगर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अगर धोनी के बाद किसी ने चार हजार का आंकड़ा छुआ है तो वह कोई और बल्लेबाज नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं।

माही ने भारत के लिए 535 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल कर कुल 17092 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 44.47 की औसत के साथ बल्लेबाजी की थी। धोनी ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 15 शतक लगाने के साथ 108 अर्धशतक भी लगाए थे।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू रणजी मैच में शतक ठोक रचा इतिहास, पिता सचिन के इस रिकाॅर्ड को भी छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं अब तक कितने रन?

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक 128 मुकाबले खेलकर 4021 रन पूरे कर लिए हैं। इन मुकाबलों के दौरान अगर उनके सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात की जाए तो उन्होंने सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के तौर पर 159 रन बनाए।

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में धोनी से अव्वल नजर आते हैं मगर लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में ऋषभ पंत धोनी से कोसों दूर हैं।

आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत भारत के लिए कुछ मुकाबलों में केवल बल्लेबाज के तौर पर भी क्रीज पर उतरे। इस खिलाड़ी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अब तक 109 मुकाबले खेल कर छह शतक और 15 अर्धशतक लगाने के साथ ही 3651 रन बनाए हैं।

सबसे तेज इतने छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने पंत

भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 46 रनों की तेज तर्रार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत आज फॉर्म में नजर आए।

इस खिलाड़ी ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 50 सबसे तेज छक्के मारने की लिस्ट में पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है. लेकिन इस मुकाबले में वह गेंद को हिट करने के चक्कर में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट होकर पवेलियन।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम मुकाबले के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर नाबाद (82 ) की शानदार पारियों की बदौलत पहले दिन स्कोर बोर्ड पर 278 रन लगाने में कामयाब रही है। इन खिलाड़ियों के अलावा भारत के लिए केएल राहुल ने 22, गिल ने 20 और ऋषभ पंत ने 46 गेंदों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN : पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऋषभ पंत ने किया कमाल तो श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास