“अगर मैं होती..”,सीरीज हारने के बाद छलका हरमनप्रीत कौर का दर्द, बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहां हुई चूक

हरमनप्रीत कौर: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के चौथे मैच में मेहमान टीम ने भारत को 7 रनों से पराजित किया है। मेजबानों को चौथे मुकाबले में हराने के साथ ही मेहमान टीम सीरीज जीत ली है।

ऑस्ट्रेलिया अब चार मुकाबलों में 3-1 से आगे हो गई है। जबकि सीरीज का पांचवां और अंतिम टी-20 मुकाबला खेला जाना शेष है। चौथे मुकाबले में मिली हार के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बड़ा बयान दिया है।

सीरीज हारने के बाद भी निराश नहीं है भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर

ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हम पूरे खेल में थे। यहां और वहां सिर्फ एक ही अंतर पैदा कर सकता था। अगर मैं क्रीज पर होती तो चीजें बदल सकती थीं लेकिन दुर्भाग्य से मैं आउट हो गयी, हमें अब भी ऋचा और दीप्ति पर भरोसा था। 18वें ओवर में जब हमें सिर्फ 3 रन मिले तो अंतर पैदा हो गया।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि, “ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खेलने का मौका पाने वाली सभी युवा लड़कियों को खासा अनुभव मिला होगा।

सीरीज हारने के बावजूद हमारे पास सकारात्मकता है। मैं एशिया कप में चोटिल हो गई थी। और मैं उससे वापस आ रही हूं और अभी के लिए बल्लेबाजी करना चाहती है, मैं निश्चित रूप से जल्द ही आऊंगा और गेंदबाजी करूंगी।”

ऐसा रहा मुकाबला

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक 72 रन एलिस पेरी ने बनाए। उन्होंने अपनी नाबाद पारी के दौरान 42 गेंदों पर सात चौके और 4 छक्के जड़े। जबकि गॉर्डनर ने 42 रनों का योगदान दिया।

सलामी बल्लेबाज हिली ने 21 गेंदों पर 30 रन बनाए। उधर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 46 रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाएं। ‌ रिचा घोष ने नाबाद रहते हुए 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 40 रन। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों पर चार चौके लगाकर 20 रनों का योगदान दिया।

गौरतलब है कि चौथे मुकाबले में हार मिलने के बाद भारतीय टीम अब सीरीज में 3-1 से पिछड़ चुकी। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा दो विकेट दीप्ति शर्मा ने चटकाए थे, जबकि एक विकेट राधा यादव को मिला था। वही मेहमान टीम के लिए गार्डनर और अलाना किंग ने दो-दो विकेट लिए थे। जबकि एक विकेट ब्राउन के खाते में गया।

ये भी पढ़ें :Ind W vs Aus W: दीप्ति शर्मा की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जीता हुआ मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया