23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल 2023 की नीलामी में 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं इस दौरान नीलामी में आईपीएल की सभी 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन पर टीमें जमकर बोली लगा सकती है।
1. जयदेव उनादकट
भारतीय टीम में जयदेव उनादकट ने कई वर्षों बाद वापसी की है जयदेव उनादकट के नेतृत्व में सौराष्ट्र ने घरेलू क्रिकेट में दो बार घरेलू खिताब जीते हैं।
साल 2022 में जयदेव के नेतृत्व में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में जीत हासिल की थी। वही पहले जयदेव उनादकट ने राजस्थान रॉयल्स के साथ एक बड़ा अनुबंध हासिल किया था परंतु वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। वहीं इस बार आईपीएल 2023 में जयदेव उनादकट पर बड़ी बोली लगने की संभावनाएं हैं।
2. मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2023 के मिनी ऑप्शन में मयंक अग्रवाल ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखा है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को इस समय बेहतरीन ओपनर की आवश्यकता है।
ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद मयंक अग्रवाल पर बड़ी बोली लगा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि मयंक अग्रवाल ने अब तक कुल 113 आईपीएल मैचों में 2331 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से PAK बाहर, फाइनल की रेस में 4 टीमें, जानिए टीम इंडिया की पोजिशन
3. नारायण जगदीशन
आईपीएल 2023 की नीलामी में नारायण जगदीषण सबसे महंगे खिलाड़ी भी साबित हो सकते हैं। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में नारायण जगदीशन ने शानदार प्रदर्शन किया है। नारायण जगदीशन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार पांच शतक बनाए हैं वही 50 ओवर के प्रारूप में भी नारायण जगदीशन ने एक पारी में 227 रन बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया था।
वहीं नारायण जगदीषण ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच नारायण जगदीशन ने हैदराबाद के खिलाफ 97 गेंदों में शतकीय पारी खेलते हुए 116 रन बनाए थे। नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे।
हालांकि इस साल सीएसके ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। परंतु सीएसके नीलामी में निश्चित रूप से इस युवा खिलाड़ी को टीम में वापस शामिल करना चाहेगी।
4. शेल्डन जैकसन
आईपीएल 2023 की नीलामी में सौराष्ट्र के खिलाड़ी सेल्डन जैकसन पर भी बड़ी बोली लगाई जा सकती है। बता दे कि विजय हजारे ट्रॉफी में शेल्डन जैकसन ने फाइनल मैच में महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
वही इस बार आईपीएल की सभी टीमें शेल्डन जैकसन को अपने पाले में शामिल करके टीम को और मजबूत बनाना चाहेगी।
5. शिवम मावी
शिवम मावी ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिकेट खेला है हालांकि आईपीएल 2022 सीजन में शिवम मावी की गेंदबाजी खास नहीं रही थी जिसके बाद केकेआर ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया।
पिछले सीजन शिवम मावी ने 6 मैचों में केवल 5 विकेट ही लिए थे हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 10 विकेट लिए थे। ऐसे मे ऑक्शन के दिन शिवम मावी पर बड़ी बोली लग सकती है।