खड़े खड़े छक्का मारने वाला बिग हिटर संजू सैमसन की टीम में शामिल, राजस्थान रॉयल्स ने ऐसे चला तगड़ा दांव

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आईपीएल के संस्करण की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने पाले में किया है।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने जेसन होल्डर को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस कैरेबियाई खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ों रुपए था। बताते चलें कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऐसे में राजस्थान राॅयल्स की टीम ने करीब 3 करोड़ कम में ही खरीद एक तगड़ा दांव चल दिया है।

आपको बता दें, जेसन होल्डर फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा वे निचले क्रम में एक महत्वपूर्ण बिग हिटर बल्लेबाज हैं। जेसन होल्डर के अंदर खड़े खड़े लंबे छ्क्के लगाने की काबिलियत है। ऐसे में वो ज़रूरत के समय ऊपर आकर भी लंबे हिट लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से दूर चल रहे अंजिक्य रहाणे की खुली किस्मत, आखिरी मौके पर इस फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइस पर किया शामिल

कैरीबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने आईपीएल में खेले हैं अब तक कितने मुकाबले?

कैरेबियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason holder) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier League) में अब तक कुल 38 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 13 की औसत और 124 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 247 रन बनाए हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी के नाम पर 47 रन सर्वाधिक स्कोर के तौर पर दर्ज हैं।

बल्लेबाजी के अलावा इस खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आईपीएल में 38 मुकाबले खेल कर 8.57 की इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 49 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में 52 रन देकर चार विकेट इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, लंच तक बांग्लादेश के गिरे चार विकेट

वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में जेसन होल्डर का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर नेम 58 टेस्ट मुकाबलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2612 रन बनाने के साथ ही 143 विकेट भी झटके हैं।

वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम पर 131 मुकाबलों में 2042 रनों के अलावा 153 विकेट भी दर्ज हैं। वही बात करें t20 इंटरनेशनल मिस खिलाड़ी द्वारा किए गए प्रदर्शन की तो उन्होंने t20 इंटरनेशनल में अपने देश के लिए कुल 49 मुकाबले खेलकर 385 रन बनाने के साथ 51 विकेट चटकाए हैं।

साल 2013 में किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण

जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए साल 2013 में पदार्पण किया था। इन्होंने अपनी टीम के लिए पहला मुकाबला वनडे मुकाबले के तौर पर 1 फरवरी 2013 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वाका में खेला था।

आखिरी वनडे इन्होंने 21 अगस्त 2022 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला है। इस खिलाड़ी ने अपना t20 डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में किया था। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 जून 2014 को मैदान पर कदम रखे थे।

ये भी पढ़ें :IPL 2022 Auction : जेसन होल्डर को खरीदने के लिए मेगा ऑप्शन में मची होड़, इतनी राशि देकर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा