टीम इंडिया के लिए 199 मैच खेल झटक चुका 434 विकेट, अब दिल्ली कैपिटल्स ने महज 50 लाख में खरीद चली बड़ी चाल

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीद लिया है। इस फ्रेंचाइजी ने इशांत शर्मा को उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा है। इशांत शर्मा भारतीय टीम की सीनियर तेज गेंदबाज है।

अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में इतने मुकाबले खेल चुके हैं इशांत शर्मा

भारतीय टीम के राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 93 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पांच विकेट लेने का एक बार कारनामा भी किया है।

ये भी पढ़ें- साल 2023 में ऐसे नजर आ सकती है टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 8.12 की इकोनामी रेट के साथ रन खर्च करते हुए कुल 72 विकेट अपने नाम किए हैं। 5/12 इनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

भारत के लिए खेल चुके हैं 100 से टेस्ट मुकाबले

इशांत शर्मा टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज हैं। इनके नाम पर 100 से अधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है। ईशांत शर्मा ने अपने टेस्ट कैरियर के दौरान 105 मुकाबले खेल कर 3.16 की इकोनामी रेट के साथ कुल 311 विकेट झटके हैं। टेस्ट कैरियर में इशांत शर्मा ने 10 विकेट लेने का कारनामा एक बार और 5 विकेट लेने का कारनामा 11 बार किया है।

दूसरी तरफ अगर इशांत शर्मा के वनडे कैरियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 80 वनडे मुकाबले खेल कर 5.73 की इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए कुल 115 विकेट चटकाए हैं।

वनडे में इस खिलाड़ी ने 34/4 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बात अगर इनके t20 करियर की करें तो इंशात शर्मा को भारत के लिए सिर्फ 14 टी-20 मुकाबले ही खेलने को मिले हैं, जिनमें उनके नाम पर आठ विकेट दर्ज हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने खेला तगड़ा दांव

इशांत शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 199 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद से कुल 434 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में महज 50 लाख में इस खिलाड़ी को हासिल करके दिल्लाी कैपिटल्स की टीम ने एक तगड़ा दांव खेल लिया है।

साल 2007 में किया था टेस्ट डेब्यू

ईशांत शर्मा ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में किया था। वनडे कैरियर की शुरूआत इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 जून 2007 को की थी। किसान शर्मा ने भारत के लिए अपना पहला t20 मुकाबला 1 फरवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला था।

ये भी पढ़ें :गौतम गंभीर के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी फेल, धोनी की तरह छक्के जड़ने वाले दिग्गज को 16.25 करोड़ में खरीदा