भारत और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी-20 मुकाबले की शुरुआत 3 जनवरी यानी कि आज शाम 7:00 बजे मुंबई में होगी। यह मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। T20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
ऐसे में टीम की अगुवाई करने का जिम्मा हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को मिला है। T20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हार्दिक पांड्या ने एक ऐसे खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है जिसे इस सीरीज में हर कोई मिस करने वाला है।
हार्दिक ने बताया कि भारत को किस खिलाड़ी की खलेगी कमी
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) t20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं है। ऐसे में इस खिलाड़ी के बगैर भारतीय टीम पर विपरीत असर पड़ सकता है। मगर टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत की जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा घातक बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने का रखता है दमखम
आपको बताते चलें कि, हाल के दिनों में दिल्ली- देहरादून राजमार्ग पर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। ऐसे में अब ये स्टार खिलाड़ी हॉस्पिटल में है। फिलहाल ऋषभ पंत खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
तकरीबन 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टखने और घुटने की चोट के चलते तकरीबन 6 महा क्रिकेट से दूर रहेंगे।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है। अगर टीम में पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है। उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसा है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते है ”
जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से सवाल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा उनके अंदर अकेले मैच का रुख मोड़ने की क्षमता है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीरीज की शुरुआत से पहले कहा, “जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है। हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।”