बीसीसीआई का ऐलान, Chetan Sharma फिर बने चीफ सलेक्टर, इन 4 नए चेहरों को चयन समिति में मिली जगह

बीसीसीआई ने 7 जनवरी यानी कि आज भारतीय टीम की नई चयन समिति की घोषणा कर दी है। Chetan Sharma दोबारा टीम के नए मुख्य चयनकर्ता चुने गए हैं। आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से सिलेक्शन कमेटी को भंग कर दिया था। ऐसे में अब नई कमेटी का गठन किया गया है।

जानिए किसे मिली है चयन समिति में जगह

भारतीय टीम की नई चयन समिति में Chetan Sharma को चेयरमैन बनाया गया है, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ भी Chetan Sharma के साथ चयन समिति का हिस्सा हैं।

श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच खेली जा रही है तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज अब खेली जा रही है। ऐसे में अब नई चयन समिति न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे टीम के लिए टीम चुनेगी।

नई चयन समिति के सामने सबसे कड़ी चुनौती इस बात की होगी क्या चयन समिति t20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की घोषणा करेगी। दूसरी तरफ मौजूदा साल में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। इसके लिए भी चयन समिति को अभी से ही तैयारियां करनी होंगी।

कितने आवेदनों में से हुआ है सिलेक्शन?

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई चयन समिति का गठन कर दिया है। अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नायक और जतिन परांजपे की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी का गठन किया है।

सिलेक्शन कमेटी के लिए तकरीबन 600 आवेदन पत्र आए थे। जिनमें से 11 को छांटा गया था और उनके इंटरव्यू हुए थे। आखिर में एडवाइजरी कमेटी ने 5 नामों को सीनियर सिलेक्शन कमेटी के लिए नामित (चयनित) किया है। टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी में चेतन शर्मा (चेयरमैन) के अलावा शिव सुंदर दास , सुब्रतो बनर्जी , सलिल अंकोला , श्रीधरन शरथ शामिल हैं।

पहली वाली चयन समिति के कार्यकाल में भारतीय टीम को नहीं मिली थी बड़ी सफलता

आपको बताते चलें कि पिछले कार्य काल वाली चयन समिति के रहते हुए भारतीय टीम ने आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट सपने नाम नहीं किया था। भारत को उस दौरान एशिया कप के अलावा दो टी-20 वर्ल्ड कप सहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में लगातार चयन समिति को आलोचकों द्वारा निशाना बनाया जा रहा था। अब जब पिछले साल के आखिर में भारतीय टीम इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप हुई तो बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से चयन समिति को भंग करने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि बीसीसीआई का मुख्य चयनकर्ता और सिलेक्शन कमेटी का सदस्य बनने के लिए कई खिलाड़ी दौड़ में शामिल थे। शुरुआत में खबरें ऐसी भी आई थी कि पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर और वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। लेकिन बोर्ड ने एक बार फिर चेतन शर्मा पर ही भरोसा जताया है।