युसूफ पठान ने ठोका गगनचुंबी छक्का, जो रूट ने खेली विस्फोटक पारी, मोईन अली की टीम को मिली शानदार जीत

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच मुकबले को शारजाह की टीम ने सात विकेट से अपने नाम किया।

वॉरियर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई दुबई कैपिटल्स की टीम ने 177 रन बनाए। जवाब में वॉरियर्स की टीम ने ये रन केवल 14.4 ओवर के अंदर बना मैच अपने नाम किया।

जो रूट ने खेली धमाकेदार पारी, बनाए नाबाद 80 रन

पहले बल्लेबाजी करने आई दुबई कैपिटल्स की टीम के लिए इंग्लैंड के लिए खेलने वाले जो रूट ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। जो ने केवल 54 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया तो वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार

जो की इस शानदार पारी को रोवमन पॉवेल का भी साथ मिला जिन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंद पर 44 रन ठोक डाले। आखिरी गेंद में बल्लेबाजी करने आए यूसुफ पठान ने भी गगनचुंबी छक्का लगा सबका दिल जीत लिया।

कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर के अंत में 177/4 रन बनाए। क्रिस वोक्स और नवीन उल हक ने दो दो विकेट अपने नाम किए।

टी कोहलेर कैडमॉर ने 226 की स्ट्राइक रेट से ठोका शतक, टीम की जीत में दिया अहम योगदान

जवाब में बल्लेबाजी करने आई शारजाह वॉरियर्स की टीम को टी कोहलेर कैडमॉर ने ड्राइविंग सीट पर ला दिया। वह धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी करते रहे केवल 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बना कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके ये रन 226 के स्ट्राइक रेट से आए। जिसमें 6 छक्के शामिल थे।

उनके अलावा मोइन अली ने 9 गेंद पर 15 रन बना कर छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। खास बात ये रही कि 177 जैसा बड़ा लक्ष्य वॉरियर्स की टीम ने मात्र 14.4 ओवर में हासिल कैपिटल्स की टीम की तरफ से अकीफ रजा ने दो जबकि श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी चमीका करुणारत्ने ने एक विकेट लिया। इस्तेमाल किए गए सभी गेंदबाज ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ कर सकता है ओपनर