IND vs NZ: दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल करते हुए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी। न्यूजीलैंड के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 19 रन मिचेल सैंटनर ने बनाए। जबकि चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने 14- 14 रनों का योगदान दिया।
मुकाबले में जीत के लिए मिले 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 26 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। जबकि ईशान किशन ने 19 रनों का योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए।
भारत के शीर्षक्रम के खिलाड़ियों ने किया ऐसा प्रदर्शन
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 9 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 11 रन बनाए। इशान किशन ने रन आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों पर 13 रन बनाए।
ये भी पढ़ें :शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी-केएल राहुल, हाथों में हाथ डाल लिए 7 फेरे, सामने आईं पहली तस्वीर
मेहमान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे कप्तान
दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 23 गेंदों पर एक चौका लगाकर सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने 14-14 रन बनाए। मेहमान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 11-11 रनों का योगदान दिया। डेरिल मिशेल ने 8 रन बनाए।
मेहमान टीम के गेंदबाजों ने किया लखनऊ में ऐसा प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मेहमान टीम के लिए लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
भारत के इन गेंदबाजों को मिले विकेट
मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। जबकि हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
भारत के लिए इस मैच में मेजबान टीम के सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। ऐसे में मेहमान टीम मुकाबले में 20 ओवर में केवल 99 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी।
ये भी पढ़ें : टी20 मुकाबले में रनों की बरसात, 19 छक्के की मदद से बने कुल 426 रन, पांच बल्लेबाजों ने बल्ले से मचाया धमाल