दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, 624 रन कूटने वाले धाकड़ बल्लेबाज की अचानक हुई एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए एक बड़े खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट ने टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम के खेमे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की एंट्री हुई है।

बताते चलें कि श्रेयस अय्यर ने अब तक अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान करीब 56 के औसत से 624 रन अपना नाम कर चुके हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है।

ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए बेहद मजबूत नजर आ रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री के बारे में बीसीसीआई ने बताया है।

प्रेस रिलीज करके दी श्रेयस की टीम में एंट्री के बारे में जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया,’भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा मंजूरी दे दी गई है। श्रेयस अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट टीम में शामिल होंगे।’

क्रिकेट के मैदान से इतने दिनों से हैं दूर

नेशनल क्रिकेट एकेडमी(NCA) में रिहैबिलिटेशन करने के बाद सीधा भारतीय टीम में एंट्री पाने वाले श्रेयस अय्यर ने पिछले एक माह से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसी में गौर करने वाली बात यह होगी,

क्या उन्हें सीधे तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या फिर उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। अगर उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतारा जाएगा तो इस खिलाड़ी को पूरे 90 ओवर क्षेत्ररक्षण भी करना पड़ेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 17 फरवरी से होगी।

ये भी पढ़ें :“भारतीय टीम ने अच्छा खेला, लेकिन…”, शर्मनाक हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बताया, ऑस्ट्रेलिया टीम से कहां हुई चूक

पहले टेस्ट मुकाबले में आस्ट्रेलिया को दी थी कड़ी मात

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से पराजित किया था। पहला टेस्ट मुकाबला सिर्फ तीन दिनों तक ही चला था। भारत के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में 7 विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले रविंद्र जडेजा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया था। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन( विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और सूर्य कुमार।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज