भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर सीरीज संपन्न हो गई है। सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते थे जबकि तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेजबान टीम को बड़े अंतर से मात दी थी। अब अहमदाबाद में संपन्न हुए चौथे टेस्ट मुकाबले में परिणाम नहीं निकल सका है और मुकाबला ड्रॉ घोषित किया गया।
मुकाबला ड्रॉ होने के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है। चौथे टेस्ट मुकाबले के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है।
चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 21 से जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं
ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “शानदार सीरीज थी। शुरुआत से ही, यह कितना रोमांचक था। बहुत से खिलाड़ी इसे पहली बार खेल रहे हैं। हम इस श्रृंखला और विपक्ष के महत्व को समझते हैं।
इसमें काफी मेहनत की गई है। अलग-अलग समय पर हम जवाब लेकर आए हैं। हमें पता था कि सीरीज की अच्छी शुरुआत करना कितना जरूरी है। दिल्ली टेस्ट, मुझे बहुत गर्व है। हम खेल में पीछे थे। इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए।”
रोहित ने अपने बयान में आगे कहा,”विभिन्न खिलाड़ियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। बहुत से लोगों ने जिम्मेदारी ली और हमें बाहर निकाला। टेस्ट क्रिकेट कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है और आसान नहीं है। मैं काफी संतुष्ट हूं।
मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है। मैं व्यक्तिगत मील के पत्थर को एक तरफ रखता हूं। मैं सीरीज से जो चाहता था, हमें उसका परिणाम मिल गया है। परिणाम प्राप्त करने से हमें बहुत खुशी होती है।”
ये भी पढ़ें :रैना, पठान, मुरली सब फेल, फिर गौतम गंभीर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी गंवा दिया जीता हुआ मुकाबला
औसत रहा है रोहित शर्मा का सीरीज में प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में चार मुकाबले खेल कर छह पारियों में 40 से अधिक के स्ट्राइक रेट और 58 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 242 रन बनाए हैं। इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक भी निकला है। अगर अगर अमदाबाद टेस्ट मुकाबले में रोहित के प्रदर्शन की तो उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 35 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें :भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला