भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत के लिए हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया है।
रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हो पहले दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे तो वहीं बाद में बैटिंग में कमाल करते हुए टीम इंडिया के लिए संकट मोचन की भूमिका निभाते हुए 69 गेंदों पर पांच चौके लगाकर नाबाद 45 रनों की पारी खेली। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हर हाल में जीत हासिल करना चाहते थे : रविंद्र जडेजा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,“मैं 8 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल रहा हूं इसलिए मैं जल्द से जल्द इस प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था।
मुझे पता था कि टोटल छोटा था लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था। हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी।”
रविंद्र जडेजा ने अपने दम पर टीम को दिलाई जीत
रविंद्र जडेजा ने सबसे पहले गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए 9 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए भारतीय टीम को संकट से निकालकर जीत की मंजिल तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर
रविंद्र जडेजा ने चौका जड़कर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए संकट के समय में 69 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 5 विकेट से जीत मिली है।
दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ेंगे। भारतीय टीम ने पहले वनडे में आस्ट्रेलियाई टीम को परास्त करने से पहले चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम को 2-1 से हराया था।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर