आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, सामने आयी ये बड़ी वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट को लेकर खबर आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर तकरीबन 5 माह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं। श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान पीठ दर्द की शिकायत के बाद टीम से बाहर हो गए थे।

आपको बताते चलें कि डॉक्टरों ने श्रेयस अय्यर को सर्जरी कराने के लिए कहा है। श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में मुंबई में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। और इसी बीच उन्हें डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए बोला है। ऐसे में कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर तकरीबन 5 माह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें :ना चले रोहित, ना ही विराट, श्रेयस अय्यर ने भी किया निराश, अब टीम इंडिया पर बना हार का खतरा

श्रेयस के बाहर होने से टीम इंडिया को झटका, इस देश में सर्जरी कराने के लिए जा सकते हैं

अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले में पीठ की चोट भरने के बाद सुरेश ही अरब राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से भी बाहर हो सकते हैं।

अगर ऐसा होता है तो वह आईपीएल के ठीक बाद खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में भी भाग नहीं ले पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने कमजोर पड़ सकती है।

दूसरी तरफ दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट की सर्जरी लंदन में कराना चाह रहे हैं। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अभी तक उनकी सर्जरी के लिए हॉस्पिटल और जगह के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले की चौथी पारी में वे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।

फ्रेंचाइजी को भी लगा है तगड़ा झटका

एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना पड़ सकता है तो वही श्रेयस अय्यर की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की भी टेंशन बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व कर रहे हैं।

अगर वह आईपीएल से बाहर होते हैं तो केकेआर की टीम को उनकी जगह पर टीम की कप्तानी का जिम्मा किसी दूसरे खिलाड़ी को सोचना पड़ेगा। आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने से पहले इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी चोट के चलते बाहर रहना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :भारत को मिला श्रेयस अय्यर जैसा धाकड़ बल्लेबाज, 24 महीने से टीम से दूर, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कहर