एस. श्रीसंत ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया IPL 2023 का खिताब जीतने की कौन टीम है सबसे प्रबल दावेदार

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बीच इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिक्रिया सामने ला रहे हैं।

इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (S. Sreesanth) ने उस टीम का नाम बताया है जो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब जीत सकती है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी करने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को एक सलाह भी दी है।

इन टीमों में से कोई एक बने चैंपियन

इन टीमों को छोड़कर कोई भी टीम जीते आईपीएल की ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज श्रीसंत ने स्टार स्पोर्ट पर बातचीत करते हुए कहा,‘मैं चाहता हूं कि हर मुकाबला कांटे का खेला जाए, लेकिन उम्मीद करता हूं इस बार आईपीएल चैंपियन कोई नई टीम बने।’ श्रीसंत की इस बात से इतना तो तो है कि वह चाहते हैं आईपीएल को एक नई चैंपियन टीम मिले।

अगर इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस(MI), कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) राजस्थान रॉयल्स(RR) के अतिरिक्त गुजरात टाइटंस(GT) आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। अगर श्रीसंत की भविष्यवाणी सच होती है तो साल 2023 की आईपीएल ट्रॉफी कोई ऐसी टीम उठाएगी जो अब तक इस खिताब से मरहूम रही है।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले फैंस के लिए बड़ी खबर, एस श्रीसंत कर सकते हैं वापसी!

श्रीसंत ने कप्तान संजू सैमसन को कूल रहने की दी सलाह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत ने अपनी बातचीत के दौरान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के बारे में कहा वे अटैकिंग कैप्टंसी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कभी-कभी टीम की जरूरत के अनुसार उन्हें पीछे जाकर सोचने की आवश्यकता होती है। श्रीसंत ने राजस्थान रॉयल्स के चार ओवरसीज प्लेयरों के नाम लेते हुए ट्रेंट बौल्ट, जेसन होल्डर, शिमरन हेटमायर को चुना है।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान एमएस धोनी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें :एस श्रीसंत की जल्द होगी क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस विदेशी लीग में खेलते हुए आएंगे नजर