रोहित शर्मा बतौर कप्तान बने के बाद घर पर पहली बिलेटरल सीरीज हारे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी ओडीआई में भारत को 21 रन से मात दी। ये तीन कारण रहे भारत की हार की सबसे बड़ी वजह। रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से इन क्षेत्रों पर बहुत बड़ी चूक हुई।
1. खराब फॉर्म के बावजूद सूर्यकुमार यादव पर विश्वास जताना
सूर्यकुमार यादव का ओडीआई रिकॉर्ड हमेशा से ही खराब रहा है। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ न केवल स्क्वाड में मौका मिला बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी रखा गया। जबकि भारत संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका दे सकती थी। उनका आंकड़ा ओडीआई में लाजवाब है।
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के 5 सबसे अमीर दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर आते हैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली?
सूर्यकुमार के ऊपर दिखाया गया ये भरोसा टीम की सीरीज हार का कारण बना। यादव पूरी सीरीज में तीनों मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए। जिससे मिडिल ऑर्डर एकदम कमजोर नज़र आया। उनके बदले स्क्वाड का हिस्सा ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता था।
2. बल्लेबाजी क्रम को लेकर अनिश्चितता
टीम मैनेजमेंट द्वारा अपने बल्लेबाज़ों पर कभी भरोसा जताया ही नहीं गया। जहां ईशान को केवल एक ही मौका दिया गया। वहीं अंतिम ओडीआई में बैटिंग ऑर्डर से काफी छेड़छाड़ की गई।
जहां के एल राहुल को नंबर चार तो अक्षर पटेल को नंबर पांच पर भेजा गया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को पहली बार ओडीआई में नंबर सात पर भेजा गया। बल्लेबाजी क्रम से ये एक्सपेरिमेंट भी टीम की सीरीज हार का कारण बना।
3. सलामी बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम न लगा पाना
वहीं पावरप्ले और शुरुआत के ओवर में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की रन गति को काबू करने में असफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने वहीं से मैच में पकड़ बढ़ानी शुरू कर दी।
जहां दूसरे ओडीआई में टीम ने पावरप्ले में 66 रन बनाए। वहीं एक भी विकेट नहीं खोया। वहीं आखिरी ओडीआई में भी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मुश्किल दिख रहे पिच में केवल 10 ओवर में 68 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, आखिरी ODI में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से दी मात