55 छक्के ठोक चुका स्टार प्लेयर IPL 2023 से हुआ बाहर तो प्रीति जिंटा की टीम ने चला अब ये तगड़ा दांव

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने में बस गिने-चुने दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में आईपीएल खेलने वाली सभी 10 टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

प्रीति जिंटा की टीम ने चला अब ये तगड़ा दांव

उसके स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, हालांकि अब प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने एक तगड़ी चाल चली है। दरअसल आईपीएल में 39 मैच खेलकर 55 छक्के ठोक चुके स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो की जगह पर फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट (Mathew Short) को टीम में जगह दी है।

पंजाब किंग्स की टीम ने जॉनी बेयरस्टो की चोट के बारे में ट्विटर पर दी थी जानकारी

पंजाब किंग्स की टीम ने अपने अहम खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की चोट के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा था,’हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि हमारे शेर जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और अगले सीजन में उन्हें अपने रंग में देखने का इंतजार कर रहे हैं। टीम में उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।”

BBL में किया था मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार प्रदर्शन

मैथ्यू शॉर्ट बीबीएल के बीते सीजन में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। उन्होंने उस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार हासिल किया था। बीबीएल में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 14 मुकाबले खेल कर 458 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :150 की औसत से रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, रोहित शर्मा जैसा लगाता है चौके-छक्के

उन्होंने उस दौरान 35.23 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरियां लगाईं थी। इस खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाने के अलावा गेंदबाजी में भी चमकते हुए कुल 11 विकेट झटके थे।

ऐसा है इस कंगारू खिलाड़ी का कैरियर

आपको बताते चलें कि मैथ्यू शॉर्ट ने अब तक अपने क्रिकेट कैरियर में 67 t20 मुकाबला खेल कर कुल 1409 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 23.88 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 सेंचुरी और कुल 7 हाफ सेंचुरियां भी लगाई है। अगर उनकी गेंदबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने अपने t20 करियर में कुल 22 विकेट झटके हैं।

पंजाब किंग्स की स्क्वाड इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।

ये भी पढ़ें :150 की औसत से रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, रोहित शर्मा जैसा लगाता है चौके-छक्के