30 साल की धुरंधर ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली के जबडे़ से छीनी जीत और मुंबई को बना दिया WPL का चैंपियन

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर 131 रन लगाए थे।

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने नैट सीवर ब्रंट (Nat Seiver Brunt) की शानदार नाबाद 60 रनों की बेहतरीन पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की 37 रनों की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की है।

नैट सीवर ब्रंट ने मुंबई इंडियंस को पहुंचाया जीत की दहलीज तक

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नैट सीवर ब्रंट ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की बदौलत 54 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को पहले संस्करण में खिताबी जीत दिलाई है।

उनके अतिरिक्त मुंबई के लिए इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 37 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि मेली केर ने 8 गेंदों पर 2 चौके जड़कर 14 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत रही थी खराब

मुकाबले में मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना पहला विकेट कुल 13 रनों के योग पर यास्तिका भाटिया के रूप में खोया था। भाटिया केवल 4 रन बनाकर राधा यादव का शिकार बनी। मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट 23 रन पर गिरा।

जब जोनासेन ने हीली मैथ्यूज को अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया था। खराब शुरुआत से उबरते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाली नैट सीवर ब्रंट (60) और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर(37) ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड, सायका इशाक ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई दिल्ली कैपिटल्स

टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी। दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए थे। शिखा पांडे ने 17 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 27 रन बनाए। जबकि राधा यादव ने भी 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर ताबड़तोड़ नाबाद 27 रन बनाए।

मेरिजेनि केप ने 21 गेंदों पर 2 चौके लगाकर 18 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 11 रनों का योगदान दिया था। अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी दिल्ली की टीम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में नाकाम रही थी।

मुंबई के लिए इन्होंने की शानदार गेंदबाजी

विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए हीली मैथ्यूज और वोंग ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि 2 विकेट मेलिया केर के खाते में गए। मुंबई के लिए मुकाबले में हिली मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 5 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

जबकि वोंग ने 3 विकेट हासिल करने के एवज में 4 ओवर में 42 रन लुटाए थे। दिल्ली के लिए इस मुकाबले में 1 विकेट राधा यादव और एक विकेट जोनासेन के खाते में गया।

ये भी पढ़ें :सहवाग के भांजे ने 8वें नंबर पर बरपाया कहर, 30 साल के गेंदबाज ने चटकाए 6 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने ठोकी सेंचुरी