इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आज पहला मुकाबला गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है।
पिछले सीजन की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सत्र में मिली असफलता को भुलाकर आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी।
ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है…
इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगा सलामी बल्लेबाजी का भार
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में गुजरात के लिए पारी की शुरुआत का जिम्मा अनुभवी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के अलावा शुभ्मन गिल को सौंपा जा सकता है। शुभ्मन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे और उन्होंने पिछले ही कुछ दिनों में वनडे और टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया है।
अगर बात करें उनकी पिछले सत्र में प्रदर्शन की तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 मैच खेलकर 483 रन अपने नाम किए थे। दूसरी तरफ से दिमाग शाह ने 11 मैचों में 317 रन बनाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों की विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट इन्हें पारी की शुरुआत का जिम्मा सौंपेगी।
मध्यक्रम को मजबूत करेंगे यह बल्लेबाज
आज के मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस की टीम धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के सामने उतरेगी तो एक तरफ जहां पारी का शुरुआत का जिम्मा शुभ्मन गिल और रिद्धिमान साहा के कंधों पर है तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए गुजरात की टीम में केन विलियमसन से उपयुक्त कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है।
केन विलियमसन ने पिछले साल कुल 13 मैच खेलकर अपनी टीम के लिए 216 रनों का योगदान दिया था। बात करेंगे नंबर चार पर बल्लेबाजी के दो नंबर चार पर कप्तान हार्दिक पांड्या का आना लगभग तय है इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में टीम के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
हार्दिक पांड्या के बाद नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड क्रीज पर उतर सकते हैं। नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर का भी नाम सबसे आगे है लेकिन वह टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं है।
नंबर 6 पर बात करें तो इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया को मौका मिल सकता है। राहुल तेवतिया बल्लेबाजी के साथ बॉलिंग में भी टीम की मदद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, सामने आयी ये बड़ी वजह
गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे यह गेंदबाज
आई पी एल 2023 की शुरुआत से पहले अगर गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के खेमे में एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूद हैं। मोहम्मद शमी, राशिद खान जैसे गेंदबाज गुजरात की टीम के बड़े नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा गुजरात के खेमे में अलजारी जोसेफ भी शामिल हैं।
यह खिलाड़ी अपनी रफ्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दहला सकता है। अगर बात करें टीम के स्पिन गेंदबाजों की तो गुजरात की स्क्वायड में आर साई किशोर टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं।
पहले मैच के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग -11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी।
ये भी पढ़ें:आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन