इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) का 31 मार्च को सफल आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे के सामने थी। जहां पर टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी।
जवाब में 4 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हार्दिक पांड्या की टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। टीम की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया है।
टीम के इन खिलाड़ियों की जमकर सराहना की
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मिली 5 विकेट की बड़ी जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “इस खेल में मैंने महसूस किया कि कठिन लेंथ पर गेंदबाजी करना सही तरीका है, इसलिए अल्जारी ने देर से गेंदबाजी की।
राशिद का होना एक बड़ी सौगात है, वह आपको विकेट दिलवाएगा और साथ ही क्रम में देर से कुछ रन दिलाएगा। लेकिन आज मेरा शॉट और शुभमन का शॉट सर्वश्रेष्ठ नहीं था, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए बेहतर करने की जरूरत है कि हम इन लोगों पर जिम्मेदारी न डालें।”
ताबड़तोड़ अंदाज में गुजरात की टीम ने लक्ष्य का पीछा किया
चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दिए गए 179 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए क्रीज पर उतरे गुजरात के बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 25 रनों की शानदार पारी खेली।
जबकि दूसरे छोर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर छह चौके और 3 छक्के लगाकर 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे सही सुदर्शन ने 17 गेंदों पर तीन चौके जड़कर 22 रन बनाए जबकि विजय शंकर ने मध्यक्रम में खेलते हुए विजय शंकर ने 27 रनों की पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया।
इन खिलाड़ियों के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी चेन्नई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाती हुई 184 की स्ट्राइक रेट से 92 रनों की शानदार पारी खेली थी।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 17 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया था। उन्होंने आउट होने से पहले 23 रन बनाए। शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 19 रन और रायडू 12 रन बनाकर आउट हुए। टीम के कप्तान धोनी 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: धोनी की टीम CSK के खिलाफ ऐसे नजर आ सकती है हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस, देखें लिस्ट