IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के मौजूदा सीजन के कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पांचों ही मुकाबले रोमांच से भरे रहे हैं रहे हैं। अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली लखनऊ की टीम और पिछले मुकाबले में हार का सामना करने वाली सीएसके की टीम आज चेन्नई स्थित एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एक दूसरे के सामने उतरेंगी। चेन्नई की टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी तो लखनऊ चाहेगा कि उसे लगातार दूसरे मुकाबले में भी जीत नसीब हो।
आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल स्कोर बड़े अंतर से हराया था। जबकि चेन्नई की टीम को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई के लिए पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने की थी शानदार बल्लेबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग की टीम ने गुजरात के सामने 20 और में अपने 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 178 में लगाए थे।
लेकिन गुजरात की टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत मुकाबले में जीत हासिल की थी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड का अर्धशतक बेकार चला गया था।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की ऐसी हो सकती हैं संभावित प्लेइंग -11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, डेवोन कन्वे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान& विकेटकीपर), राजवर्धन हैंगरगेकर, दीपक चाहर और मिचेल सैंटनर।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, आयुष बडोनी, आवेश खान और रवि बिश्नोई।