गुजरात vs दिल्ली मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड, साई सुदर्शन ने रचा इतिहास तो राशिद खान ने किया कमाल

चेसिंग के लिए मशहूर टीम गुजरात ने एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम को 6 विकेट से मात दी। 163 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए है टीम ने 11 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य अपने नाम किया। गुजरात के लिए गेंद से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने कमाल किया वहीं बल्ले से साई सुदर्शन लाजवाब रहे।

मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड

1. 2017 के बाद से आईपीएल में सबसे ज्यादा 3- विकेट हॉल

14 – जसप्रीत बुमराह
13 – राशिद खान*
11 – युजवेंद्र चहल
11 – कागिसो रबाडा

2. 2022 से आईपीएल में, कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों (7-15) में 16 विकेट हासिल किए हैं, जो युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनरों के बीच संयुक्त रूप से दूसरे सर्वश्रेष्ठ हैं।

हसरंगा 19 के साथ सूची में टॉप पर हैं।

3.शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 366 रन बनाए हैं, जो आईपीएल में उनके द्वारा किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हैं।

ये भी पढ़ें- धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे गौतम गंभीर की टीम फेल, CSK ने लखनऊ को दी 12 रनों से करारी मात

4. 2021 से आईपीएल में, मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में 18 विकेट झटके हैं, जो किसी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है।

5. 15 मैच में ये गुजरात की 14वीं जीत है जिसमें मोहम्मद शमी ने एक या उससे ज्यादा विकेट लिए है। जब जब मोहम्मद शमी विकेटकलेस रहे है टीम को हार (केवल एक बार छोड़ कर) मिली है।

6.आज साई सुदर्शन ने आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।

7. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल इतिहास में 11 मैच में से 10 मैच चेस करते हुए जीते है।

8. गुजरात टाइटंस आईपीएल में 16-20 ओवर में

पहले बल्लेबाजी – 9.5 रन रेट और 15.9 औसत
दूसरा बल्लेबाजी – 11.6 रन रेट और 48.7 औसत

9. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के टेबल टॉपर्स है।

10. इस आईपीएल 2023 में:

गुजरात टाइटंस – 2 मैच जीतने वाली पहली टीम।

•दिल्ली कैपिटल्स – 2 मैच हारने वाली पहली टीम।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: पूरी टीम हुई फेल, अकेले लड़ा 21 साल का धुरंधर और दिल्ली के खिलाफ गुजरात को दिला दिया 6 विकेट से जीत