LSG vs PBKS: कप्तान केएल राहुल की ये छोटी गलती पड़ी लखनऊ टीम पर भारी, पंजाब से हारा जीता हुआ मुकाबला

LSG vs PBKS: कल लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले को पंजाब की टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया। कल पंजाब के पूर्णकालिक कप्तान शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं थे। वह चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए इसके चलते युवा खिलाड़ी सैम करन ने टीम का नेतृत्व किया।

लखनऊ की तरफ से केवल केएल राहुल ने बल्ले से दिखाया दमखम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने पावरप्ले में कोई भी विकेट नहीं गवाएं। पर इसके बाद पंजाब के गेंदबाजो ने शानदार वापसी करते हुए न केवल लखनऊ के विकेट चटकाए बल्कि उनकी रन गति पर भी रोक लगा दी। जिसके चलते टीम केवल 159 रन बना पाई।

केवल कप्तान केएल राहुल एक मात्र योद्धा रहे। उन्होंने 56 गेंद पर 74 रन बनाए। पंजाब के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान सैम करन ने लिए। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: लखनऊ टीम की धमाकेदार जीत के बाद बदले प्वाइंट टेबल के सारे समीकरण, टाॅप 2 में शामिल ये दो टीमें

शानदार शुरुआत के बाद मौके को भुनाने में नाकाम रहे कप्तान के एल राहुल और गेंदबाज

इस लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब की टीम की शुरूआत खास नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट खो दिए। पर कप्तान के एल राहुल की गलती लखनऊ को भारी पड़ गई। इस शानदार शुरुआत के बावजूद वह अच्छे बॉलिंग चेंज नहीं कर पाए साथ ही वह अटैकिंग मोड में भी नज़र नहीं आए।

जिसके चलते पहले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रज़ा ने अर्धशतक ठोका। एक बार लखनऊ को फिर मौका मिला जब 139 रन पर सिकंदर का विकेट गिरा।

पंजाब को उस समय 13 गेंद पर 31 रन की जरूरत थी। पर एक बार फिर लखनऊ के गेंदबाज बेबस नज़र आए और शाहरुख खान ने मात्र 10 गेंद पर 23 रन बना अपनी टीम को जीत दिलाई। लखनऊ की तरफ से आखिरी ओवर रवि बिश्नोई ने डाला। जिसमें उन्हें 7 रन डिफेंड करने थे जो वो नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें- RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जीता टाॅस, आरसीबी ने टीम में किए बडे़ बदलाव, जानें प्लेइंग 11