“मेरे दिमाग में था कि…”, SRH के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे रविंद्र जडेजा, दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके की टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है।

मुकाबले में अपनी टीम के लिए कमाल की गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा ने टीम की जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। जडेजा ने इस मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में कुल 3 विकेट निकाले थे। ऐसे में अब उनकी खुशी देखते बन रही है।

चेन्नई के विकेट को देख कर खुश हो जाते हैं जडेजा

मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,‘चेन्नई आकर विकेट देखकर मुझे काफी खुशी मिलती है। आप जानते हैं कि ये टर्न होने वाली पिच है। मेरे दिमाग में था कि मैं बहुत ज्यादा फुल बॉल न करूं।

विकेट टू विकेट रखना महत्वपूर्ण है। सीएसके के प्रशंसक हमेशा हमारा समर्थन करते हैं, चाहे हम जीतें या हारें।’

ये भी पढ़ें :KKR ने चली तगड़ी चाल, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा

सनराइजर्स के 3 विकेट जडेजा ने झटके थे

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 22 रन तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने दूसरे अभिषेक शर्मा (34) और राहुल त्रिपाठी(21) के अतिरिक्त मयंक अग्रवाल (2) को पवेलियन की राह दिखाई थी।

जडेजा के अलावा इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आकाश सिंह, मैथीशा पथिराना और महेश तीक्ष्णा ने 1-1 विकेट चटकाया था।

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने एक तरफ जहां घातक गेंदबाजी की है तो वही बल्लेबाजों ने भी अपना दमखम दिखाया है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जबकि डेवोन कन्वे ने अपनी 77 रनों की नाबाद पारी के दौरान केवल 57 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाकर 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनकी इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत सीएसके की टीम मुकाबले में 8 दिन पहले जीत हासिल करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें :RCB vs MI: धमाकेदार जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, विराट कोहली को लेकर कही ये बात