आईपीएल (IPL 2023) के 31 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) की टीम को पंजाब किंग्स(PBKS) के हाथों 13 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 215 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा था।
जिसका पीछा करने उतरी मुंबई की टीम मुकाबले में लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई और उसे मैच के आखिरी ओवर में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 करारे झटके दिए। अर्शदीप सिंह द्वारा आखिरी ओवर में किए गए दो क्लीन बोल्ड की चर्चा पूरे विश्व क्रिकेट में हो रही है।
मुकाबले के अंतिम ओवर में तोड़ डाले दो स्टंप
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुकाबले के आखिरी ओवर में जिस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी उसी दौरान उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी लगातार दो गेंदों पर मुंबई इंडियंस के दो बल्लेबाजों को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने दोनों ही बार मिडिल स्टंप्स को निशाना बनाकर उन्हें तोड़ डाला।
ये भी पढ़ें :7वें नंबर के बल्लेबाज ने 234 के स्ट्राइक से मचाया गदर, रिंकू सिंह ने ठोके 3 छक्के, KKR की टीम जीती
तिलक वर्मा और नेहाल वडेरा को निपटाया
मुकाबले के आखिरी ओवर में जिस दौरान मुंबई की टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। उसी ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा और चौथी गेंद पर निहाल वडेरा को बोल्ड आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी। इन्हीं दोनों विकेट निकालने के दौरान अर्शदीप सिंह ने दो बार मिडिल स्टंप को तोड़ डाला।
24 लाख रुपए में आता है एक स्टंप्स सेट
मीडिया की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आईपीएल में उपयोग किए जाने वाले एक स्टंप्स(एलईडी स्टंप सेट &जिंग बेल्स) को खरीदने में तकरीबन 24 लाख रुपए का खर्च आता है। ऐसे में माना जाए कि अगर एक स्टंप्स एट 24 लाख का होता है तो क्या अर्शदीप सिंह ने बीसीसीआई का कुल 48 लाख का नुकसान करवा दिया है।
ये भी पढ़ें :DC vs PBKS मैच में बने कुल 14 रिकाॅर्ड, शार्दुल ठाकुर ने किया कमाल तो अक्षर पटेल ने रचा इतिहास