WTC Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

WTC Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियश‍िप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। खास बात यह रही कि टीम इंडिया में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबला पर दुनिया भर के तमाम क्रिकेट फैन्स की नजर है। बताते चलें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत ने फाइनल में स्थान बनाया है।

गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने कुल 19 टेस्ट मुकालबे खेले। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने 11 मैच जीते हैं। इसमें 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 5 मैच ड्रा रहें।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं आखिरी में कंगारूओं ने 66.67 पीसीटी हासिल किया। इसके अलावा टीम इंडिया ने 18 में से 10 गेम जीतकर और 3 ड्रॉ के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। भारत ने 58.80 का जीत प्रतिशत हासिल किया।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

जानिए रहाणे ने कब खेला आख‍िरी टेस्ट मुकाबला?

गौरतलब है कि अंजिक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए आख‍िरी टेस्ट मुकाला पिछले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेला था। इस मुकाबले में रहाणे ने पहली पारी में महज 9 रन बनाए थे।वहीं दूसरी पारी में उन्होंने  1 रन बनाया था।

वहीं अगर अंजिक्य रहाणे के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 82 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4931 रन निकले हैं। रहाणे का औसत 38.52 का रहा है। रहाणे के नाम टेस्ट में 12 शतक और 25 अर्धशतक हैं।

टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें- WTC Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान