संजू सैमसन के टीम का हीरा बनेगा टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह! खड़े खड़े लगाता जमकर चौके-छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में 11 मई को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 9 विकेट से पराजित करके टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज कर ली है।

मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए 98 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

यशस्वी का बल्ला उगल रहा है आग

यशस्वी जायसवाल मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उनके बल्ले से कुछ दिनों पहले ही एक ताबड़तोड़ शतक देखने को मिला था और अब उन्होंने 47 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्के लगाकर तकरीबन 208 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद रहते हुए 98 रनों की धांसू पारी खेली है।

उनके अतिरिक्त नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद रहते हुए 29 गेंदों पर दो चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर 48 रन बनाए।

युवराज की याद दिलाता है ये युवा खिलाड़ी 

सबसे ख़ास बात है यशस्वी जायसवाल का युवराज सिंह की तरह खेलने का अंदाज। यशस्वी जायसवाल युवराज की तरह ही खड़े खड़े छक्के लगाते हैं। साथ ही अकेले मैच का रुख बदलने का दमखम रखते है।

यशस्वी जायसवाल का फॉर्म देख कर लग रहा है कि वह आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह बना टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। बहुत समय से टीम को एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो बीच के ओवरों में रन गति बनाये रखे।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: केएल राहुल के इस एक फैसले के दम पर लखनऊ टीम को मिली रोमांचक जीत, राजस्थान से जीता हुआ हुआ मुकाबला

ऐसे में यशस्वी जायसवाल सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे। यशस्वी जायसवाल के पास सबसे सकरात्मक चीज ये है कि वह संजू सैमसन के नेतृत्व में खेल रहे है। जिससे उन्हें खेल की बारीकियां सीखने को मिल रहीं होंगी। ये बारीकियां उनके खेल में भी नज़र आने लगी हैं।

यशस्वी जायसवाल को था इस बात का भरोसा

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 45 गेंदों पर अपनी 98 रनों की तूफानी पारी से टीम को जीत दिलाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है कि मैं वहां जाऊं और अच्छा खेलूं। उस दिन बहुत अच्छा अहसास हुआ। ऐसा नहीं है कि मैं जो चाहता था वह हो जाता है, मैं अच्छी तैयारी करता हूं और मुझे खुद पर भरोसा है। मुझे पता है नतीजे आएंगे।’

‘मुकाबला खत्म करना चाहता था’

उन्होंने आगे कहा,’ जीत का शॉट शानदार अहसास था, मैं खेल को खत्म करना चाहता था और खेल जीतना मेरा मकसद रहा है। मैं धन्य और आभारी हूं, मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं। (इस पर कि क्या उन्हें लगता है कि वह शतक से चूक गए थे) मुझे लगता है कि हमारे दिमाग में केवल नेट रन रेट ही था, मैं और संजू केवल खेल को जल्दी खत्म करने की बात कर रहे थे।’

‘आईपीएल है सपने पूरे करने का बेहतरीन मंच’

उन्होंने अपनी बातचीत में ‘बटलर के रन आउट’ पर आगे कहा,’मुझे लगता है कि खेल में ऐसा होता है, इससे मुझे और बेहतर करने की जिम्मेदारी मिलती है। और संजू भाई आए और कहा कि मेरा खेल खेलते रहो, और उस रन आउट के बारे में मत सोचो।

मैं आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के लिए शुक्रगुजार हूं जहां मेरे जैसे युवा आकर प्रदर्शन कर सकते हैं। यह मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए अपने सपने पूरे करने का बेहतरीन मंच रहा है।’

ये भी पढ़ें- MI vs GT: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़े राशिद खान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत