इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ टिकट पक्का कर लिया है। मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले शुभ्मन गिल जीत के हीरो रहे। उन्होंने महज 58 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाकर 101 रन की शानदार पारी खेली थी।
गुजरात की टीम 13 मुकाबले खेल कर 9 मैच अपने नाम कर चुकी है। उधर, लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 154 रन लगा पाई।
गुजरात के लिए शुभमन और सुदर्शन ने दिखाया दम
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 101 रन बनाए। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने 47 रनों का अहम योगदान दिया। अगर इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को हटा दे तो गुजरात का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया है।
रिद्धिमान साहा बगैर खाता खोले जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। डेविड मिलर ने 7 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया केवल 3 रन ही बना पाए।
हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के बावजूद सनराइजर्स रह गई लक्ष्य से दूर
मुकाबले में मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर केवल 154 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 64 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। उन्होंने 44 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए।
भुवनेश्वर कुमार ने 26 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 27 रनों का योगदान दिया। कप्तान एडन मार्क्रम केवल 10 रन ही बना पाए। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया। ऐसे में टीम लक्ष्य से भटक गई।
ये भी पढ़ें : प्रीति जिंटा की टीम ने जिसे बनाया हीरा, अब वो बल्ले से मचा रहा तबाही, 65 गेंद में ठोक दिए 103 रन
भुवनेश्वर का पराक्रम भी काम ना आया
पहले गेंदबाजी में कमाल करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने बाद में बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए 27 रन बनाए थे। भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में कुल 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
उनके अतिरिक्त फजल हक फारुकी, मार्को जॉनसन और टी नटराजन एक-एक विकेट चटकाए लेकिन भुवनेश्वर कुमार अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
गौरतलब है कि मुकाबले में हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है। उसने अब तक 12 मुकाबले खेल कर सिर्फ चार मुकाबले ही जीते हैं।
और उसके 8 अंक हैं। सनराइजर्स को अभी दो मुकाबले खेलने हैं जहां पर भले ही उसे जीत मिल जाए तब भी उसके कुल 12 अंक होंगे और ऐसे में वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी। दूसरी तरफ सनराइजर्स को हराने वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीमें, जानें पूरा गणित