टिम डेविड की एक छोटी गलती पड़ी मुंबई इंडियंस को भारी, गुजरात टाइटंस से हारा जीत हुआ मुकाबला

गुजरात टाइटंस की टीम ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। हाल ही में टीम ने पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को 62 रन से मात दी। इस मैच के स्टार रहे शुभमन गिल जिन्होंने तीसरी बार इस आईपीएल सीजन में शतक जड़ा। उनके इस शतक के बदौलत उनकी टीम को शानदार जीत मिली।

टिम डेविड ने 30 के स्कोर पर गिल को दिया जीवनदान

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम की तरफ से रिद्धिमान साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इस दौरान 5 वें ओवर में टिम डेविड की एक गलती टीम पर बहुत भारी पड़ गई।

इस समय गिल 18 गेंद पर 30 रन बना कर खेल रहे थे जब क्रिस जोर्डन की एक गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गवां सकते थे। पर मिड ऑन पर खड़े डेविड इस दौरान कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने गिल को जीवन दान दिया। ये ड्रॉप्ड कैच मुंबई की टीम को बेहद भारी पड़ा। इसके बाद गिल का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने मात्र 60 गेंदों पर 126 रन ठोक डाले। जिसके चलते गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 223/3 का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया।

मोहित शर्मा ने पांच विकेट ले टीम की जीत में दिया अहम योगदान, नहीं आई सूर्यकुमार की पारी काम

इस लक्ष्य का पीछा करने आई टीम की दिक्कतें तो तभी से शुरू हो गई थी। जब ईशान किशन बल्लेबाजी तक करने नहीं आ पाए। विकट कीपिंग के दौरान उनके आंख में चोट लगी थी जिस कारण वो बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इसका भी खामियाजा भी काफी हद तक टीम को पड़ा। टीम ने मात्र 21 रन पर 2 विकेट की दिए।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; देखें नई लिस्ट

जिसके बाद तिलक वर्मा ने कुछ दम खम दिखाया। उन्होंने मात्र 14 गेंद पर 43 रन बनाए साथ ही मुंबई की वापसी भी करवाई। जिसके बाद कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव के बीच भी एक अच्छी साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसा लग रहा था कि वह मुंबई को मैच जितवा देंगे।

इस समय कैप्टन हार्दिक ने मोहित शर्मा को ला एक दांव चला। मोहित ने सूर्यकुमार को आउट किया इसके बाद मुंबई की पूरी पारी बिखर गई। मोहित ने मात्र 2.2 ओवर में पांच विकेट ले अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिल गया विराट कोहली जैसा नया विस्फोटक बल्लेबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता