वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल के दूसरे दिन टीम इंडिया की टीम मुश्किल में पड़ती नज़र आ रहीं है। 469 के जवाब में टीम इंडिया की टीम 5 विकेट के नुकसान में केवल 151 रन बना पाई हैं।
फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है। क्रीज पर भारत का अंतिम पूर्ण बैटिंग पेयर बचा है। श्रीकर भरत और अजिंक्या रहाणे के बाद सभी गेंदबाज बचेंगे।
स्टीव स्मिथ ने लगाया शतक, मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट
आस्ट्रेलिया की टीम ने आज 327/3 से आगे खेलना शुरू किया। कुछ ही देर में स्टीव स्मिथ अपने शतक तक पहुंचे। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में ये उनका नौवा शतक था। ट्रेविस हेड ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 150 का आंकड़ा पार किया।
ट्रेविस हेड को 163 में आउट कर मोहम्मद सिराज ने विकेट लेने की शुरुआत की। जिसके बाद भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहें। स्टीव स्मिथ भी 121 रन बना कर पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को केवल 142 रन और जोड़ने दिए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 469 रन पर ऑल आउट हुईं। सिराज ने अपना शानदार फॉर्म जारी रख सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: WTC Final के दूसरे दिन बने 10 रिकाॅर्ड, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने हासिल किया ये कीर्तिमान
अजिंक्या रहाणे और रविंद्र जडेजा ने टीम को मुश्किल से निकाला
बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 30 रन पर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने जहां 15 रन बनाए वहीं गिल 13 रन पर ऑल आउट हो गए। ऐसे में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से टीम को बहुत उम्मीद थी। पर ये दोनों भी कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों केवल 14-14 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे।
जिसके बाद रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे के बीच 71 की साझेदारी ने टीम को कुछ मुश्किल से निकाला। पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही जडेजा ने 48 रन पर अपना विकेट गवां दिया। फिलहाल भारत का स्कोर 151/5 हैं।
ये भी पढ़ें- साईं सुदर्शन के तूफान में उड़ी धोनी की टीम CSK, 204 के स्ट्राइक से ठोके 96 रन, 6 छक्के भी उड़ाए