आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन स्थित ‘द ओवल’ मैदान पर प्रगति पर है। मुकाबले के पांचवें एवं अंतिम दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।
भारत के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आएंगे। विराट कोहली अब तक 44 रन बना चुके हैं जबकि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 20 रन निकल चुके हैं। भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 280 रनों की दरकार है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम के 7 विकेट आउट करते ही ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी।
लेकिन मुकाबले में अभी भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के मुकाबले मजबूत स्थिति में नजर आ रही है ऐसे में टीम इंडिया के फैंस चाहते हैं कि या तो भारतीय टीम मुकाबले में जीत दर्ज करें या फिर मुकाबला ड्रॉ हो जाए। इन दोनों ही परिस्थितियों में भारतीय टीम को फायदा नजर आ रहा है।
बारिश होगी तो बनेगी भारतीय टीम की बात?
मुकाबले में चौथी दिन भी बारिश की संभावना देखी जा रही थी लेकिन टीम इंडिया इस मुकाबले में वापस पटरी पर लौटती नजर आ रही है। मगर यदि बारिश नहीं हुई और केवल बादल ही छाए रहे तो टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार फिर क्रिकेट फैंस को निराश कर सकते हैं।
ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ऐसे माहौल और मौसम का लाभ लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। मगर यदि बारिश के कारण खेल रुकता है तो अगले दिन यदि खेल होगा तो धूप में बल्लेबाजी करने से भारतीय टीम के बल्लेबाज अपनी टीम के लिए बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS WTC Final: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा, टीम इंडिया का स्कोर 151/5
बारिश के कारण ड्रा हुआ मुकाबला तो किसी मिलेगी ट्रॉफी?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का मुकाबला इंग्लैंड स्थित लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जा रहा है। लेकिन सबके मन में चिंता की बात यह है कि अगर मुकाबले के आखिरी दिन बारिश हो जाती है तो ट्रॉफी किसे मिलेगी?
दूसरी तरफ क्रिकेट फैंस को इस बात की भी चिंता सता रही है कहीं आईपीएल जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के रूल तो नहीं है जो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर- वन के पोजीशन पर रहकर यहां तक का सफर तय करने में कामयाब रही है। उसे ही विजेता ना घोषित कर दिया जाए। लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार अगर मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त तौर पर विजेता घोषित किया जाएगा।
पांचवे दिन 1 घंटे से अधिक बारिश होने पर रिजर्व डे पर खेला जाएगा मुकाबला
अगर मुकाबले के पांचवे दिन बारिश 1 घंटे से अधिक होती है तो फाइनल मुकाबले को आईसीसी द्वारा निर्धारित किए गए रिजल्ट डे पर खेला जाएगा। अगर इस दिन भी परिणाम नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को संयुक्त तौर पर विजेता घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कोहली-रहाणे की जोड़ी ने रोमांचक बनाया मुकाबला? टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 280 रन