हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का समापन हो गया है। जहां पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 209 रनों से शिकस्त देकर पहली बार ट्रॉफी जीती है। अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर क्रिकेट खेलने जाएगी।
जहां पर उसे वहां की टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने अपनी टीम चुनी है। हरभजन सिंह ने अपनी टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी है।
भज्जी ने अपनी टीम में रखे हैं 4 ओपनर खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी टीम चुनते हुए कुल 4 सलामी बल्लेबाजों को टीम में रखने का काम किया है। उन्होंने यशस्वी जयसवाल, शुभ्मन गिल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड को टीम में जगह दी है। इन चार ओपनर खिलाड़ियों की अतिरिक्त उन्होंने रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी अपनी टीम में रखा है। खिलाड़ी आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें :समझ से परे कप्तान-कोच का फैसला, 92 मैच में 474 विकेट झटक चुके मैच विनर को WTC फाइनल में नहीं दी जगह
इस विकेटकीपर बल्लेबाज को चुनकर सबको चौंकाया
हरभजन सिंह ने जो अपनी टीम चुनी है उसमें उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज के लिए एक युवा खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है। वह युवा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में पंजाब के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा हैं।
उनके अलावा उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के तौर पर रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और यजुवेंद्र चहल को भी टीम में जगह दी है। अगर बात करें हमें सिंह की टीम के तेज गेंदबाजों की तो उन्होंने तेज गेंदबाजी के लिए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी है।
हरभजन सिंह की t20 टीम पर एक नजर
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल, आकाश मेघवाल और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा की इस छोटी गलती से WTC फाइनल में मिली भारत को शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी