संजू सैमसन की अनदेखी तो हनुमा विहारी को मिली कप्तानी, मंयक अग्रवाल की भी चमकी किस्मत, 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

दिलीप ट्रॉफी 2023 के लिए साउथ जोन की टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस बार टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी को दी गई है।

वहीं मंयक अग्रवाल की भी किस्मत चमक गई है। उन्हें साउथ जोन की टीम के उप कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। मौजूदा समय में मयंक अग्रवाल भी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं साउथ जोन की टीम में आईपीएल 2023 के दौरान शानदार बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है।

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी

गौरतलब है कि हनुमा विहारी ने टीम इंडिया की तरफ से अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था, तब से वो टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने चुनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को दिया मौका, देखें लिस्ट

फिलहाल हनुमा विहारी ने अभी तक कुल मिलाकर 28 टेस्ट पारियों में 839 रन बना चुके हैं। वहीं हनुमा विहारी ने साल 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए मैच ड्रॉ कराया था।

अब हनुमा विहारी को अपनी काबिलियत साबित करने का एक और बड़ा मौका मिला है और उन्हें साउथ जोन टीम का कप्तान बना दिया गया है। इस टीम में वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन और साई किशोर जैसे खिलाड़ी भी होंगे। इ

संजू सैमसन को नहीं किया गया शामिल

एक तरफ जहां साउथ जोन की टीम में कई युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है तो वहीं संजू सैमसन को इस बार निराशा हाथ लगी। उन्हें साउथ जोन की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 58 मैच खेलते हुए 3446 रन बनाए हैं। इसमें दस शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। इतने आंकड़ों के बाद उनका टीम में न होना किसी हैरानी से कम नहीं है।

दिलीप ट्रॉफी 2023 के लिए ये रही साउथ ज़ोन की 15 सदस्यीय टीम:

हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आर समर्थ, तिलक वर्मा, सचिन बेबी, साई किशोर, वी कावेरप्पा, विजयकुमार व्यस्क, प्रदोष रंजन पॉल, शशिकांत केवी और दर्शन मिसाल।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए जारी हुआ शेड्यूल, 2 मैच अमेरिका में भी खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरी डिटेल