तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी कि टीएनपीएल (TNPL 2023) का आयोजन बड़े ही शानदार अंदाज में किया जा रहा। बीते दिल टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में निर्णय रॉयल किंग्स की टीम ने सियाचिम मदुरई पैंथर्स को छह विकेट से शिकस्त दी। जबकि दूसरे मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम ने Ba11sy त्रिची को 6 विकेटों से हराया।
मदुरई पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे तो 26 रन
मैच में टॉस अपने नाम करते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली मदुरई पैंथर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। पैंथर्स के कप्तान हद निशांत ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 64 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 51 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के भी ठोके।
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर भी इस मुकाबले के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने अपनी टीम के लिए 17 गेंदों पर 19 रनों की सजी हुई पारी खेली।
मोहन को मिले सबसे ज्यादा तीन विकेट
मुकाबले में निर्णय रॉयल किंग्स के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहन प्रसाद ने झटके। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल किंग्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया।
कैप्टन अरुण कार्तिक ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 32 रन बनाए। दूसरी तरफ राजगोपाल ने 42 रनों की नाबाद पारी के दौरान सिर्फ 26 गेंदों का सामना किया।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने आर अश्विन से क्यों करवाई ओपनिंग? कप्तान संजू सैमसन ने खोला राज
डिंडीगुल ड्रैगंस vs Ballsy त्रिची के मुकाबले में देखने को मिला अश्विन का जलवा
डिंडीगुल और त्रिची के बीच खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली त्रिची की टीम ने 19.1 ओवर में केवल 120 रन ही बनाए। वहीं गंगा श्रीधर राजू ने सबसे अधिक 48 रनों का योगदान दिया। राजकुमार ने 39 रनों की सधी हुई पारी खेली।
मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगंस के लिए अश्विन ने 26 रन देकर दो विकेट जबकि वरूण चक्रवर्ती ने 21 रन के एवज में 3 विकेट झटके। मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रैगंस की टीम ने 14.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। सबसे ज्यादा 46 रन शिवम सिंह के बल्ले से निकले। बाबा इंद्रजीत ने 22 रनों का योगदान दिया जबकि सुबोध ने 19 रन बनाए।
त्रिची की तरफ से कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। जहां टी नटराजन ने एक विकेट हासिल किए तो वहीं एंटोनी दास, आर एलेंक्जेंर और सितांबरसन को भी एक विकेट मिला। इस तरह 6 विकेट से डिंडीगुल ड्रैगंस को जीत हासिल हुई।
ये भी पढ़ें : संजू सैमसन की अनदेखी तो हनुमा विहारी को मिली कप्तानी, मंयक अग्रवाल की भी चमकी किस्मत, 15 सदस्यीय टीम का ऐलान