BAN vs AFG: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

आगामी महीने में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

टीम की अगुवाई का जिम्मा तमीम इकबाल के कंधों पर होगा। उन्हीं की अगुवाई में टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी।

जुलाई के पहले हफ्ते में होगी सीरीज की शुरुआत

आपको बताते चलें कि 5 जुलाई से बांग्लादेश क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी करने वाले शाकिब अल हसन के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी को चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला‌ था।

लेकिन अब जब इन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है तो शाकिब अल हसन आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी फोकस करेंगे।

टेस्ट के बाद तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम लिमिटेड ओवर्स के प्रारूप की क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी। उसने बीते कुछ समय पहले टीम इंडिया के अलावा आयरलैंड को वनडे में हराया था। इसके बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मुकाबला खेला गया था।

जहां पर मेजबान टीम ने 500 से अधिक रनों से जीत हासिल की थी। अब जब बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है तो उसकी कोशिश होगी कि वह वनडे सीरीज के अलावा तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भी जीत दर्ज करें।

ये भी पढ़ें :अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, तो ICC वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

तीनों मुकाबले खेले जाएंगे चटग्राम में

गौर करने वाली बात है कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 जुलाई को चटगांव में खेला जाएगा, सीरीज का दूसरा मुकाबला भी 8 जुलाई को चटगांव में खेला जाएगा एवं तीसरा मुकाबला 11 जुलाई को भी चैट गांव में खेला जाना है।

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:-

तमीम इकबाल (कप्तान),लिटन दास, नजमुल हुसैन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तोहीद, मेहंदी हसन मीराज, ताजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, आफीक हुसैन और नईम शेख।

ये भी पढ़ें :“जब तक वो क्रीज पर है, टीम इंडिया जीत सकती है WTC फाइनल…”, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने दी प्रतिक्रिया