अभी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सफल समापन हुआ है ऐसे में अब दुनिया भर में अन्य t20 क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में इंग्लैंड में खेली जा रही विटालिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया है।
इस रोमांचक मुकाबले में मिडिलसेक्स और कैंट की टीमें आमने-सामने थी। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में कैंट की टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई।
आपको बताते चलें कि मैच में पहले बैटिंग करने वाली केंद्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 228 रन लगाए थे। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे ही खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जो आईपीएल में भी खेल चुके हैं। अब वह t20 ब्लास्ट में भी क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं।
कैंट टीम के लिए इस मुकाबले जो डेनली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 73 रन कूट डाले हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी इस बेहतरीन पारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जो डेनली ने की विस्फोटक अंदाज में बैटिंग
मुकाबले में केंट के लिए खेलने वाले जो डेनली ने मिडिलसेक्स के विरुद्ध t20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में आक्रामक रवैया अपनाते हुए बगैर आउट हुए 73 रन बना डाले हैं।
उन्होंने इस पारी के दौरान महज 37 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 गेंदों पर चौके और छक्कों की मदद से 46 रन बनाए हैं। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत केंट की टीम ने 20 ओवर में 228 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं।
ये भी पढ़ें : WTC Final में फ्लॉप हुए चेतेश्वर पुजारा की होगी छुट्टी, ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बनेंगे टीम इंडिया की नई दीवार
शाहरुख खान की टीम के लिए खेल चुके हैं आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग के हर सत्र में विदेशी खिलाड़ियों की भरमार रहती है। लेकिन कई बार देखा गया कि विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिलते हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो डेनली का भी नाम शामिल है।
उन्हें 2019 के आईपीएल में डेब्यू करने के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट में उन्हें मौके नहीं दिए थे। लेकिन अब उन्होंने अपने बल्ले से करारा जवाब देते हुए यह जता दिया कि उन्हें शाहरुख खान की टीम केकेआर की तरफ से मौके नहीं दिया जाना टीम के लिए नुकसान दायक साबित हुआ।
ये भी पढ़ें : BAN vs AFG: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान