हाल ही में भारत को बदनाम करने की साजिश रचने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो को शेयर करके इमरान खान भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुटे हुए थे, लेकिन बाद में उनकी किरकिरी तब हुई। जब यह वीडियो बांग्लादेश का निकला।बांग्लादेश के इस वीडियो के जरिए इमरान खान ने पुलिस द्वारा भारत के एक खास तबके के खिलाफ अत्याचार करार देने की घिनौ”नी कोशिश की।
इमरान खान द्वारा शेयर किए गए इस फे’क वीडियो के बाद भारतीय यूजरों ने उनकी तीखी आलोचना की, हालांकि बाद में इमरान खान ने अपने सोशल मीडिया से इस वीडियो को डिलीट कर दिया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा शेयर किए गए इस फे’क वीडियो पर अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
Imran Khan, stop worrying about Indian Muslims. We rejected Jinnah's two-nation theory.
We are proud Indian Muslims and, Inshallah, till the day of judgement, will remain as proud Indian Muslims. – @asadowaisi pic.twitter.com/7aXmauh51l— AIMIM (@aimim_national) January 4, 2020
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक रैली के दौरान ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि, “मिस्टर इमरान खान। आपको अपने देश के लोगों की चिंता करनी चाहिए। आपको हिंदुस्तान की फिक्र करना छोड़ देनी चाहिए। हमारे लिए अल्ला’ह काफी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बांग्लादेश का वीडियो डालकर कहते हैं कि ये हिन्दुस्तान का वीडियो है। मिस्टर इमरान खान आप अपने देश की चिंता करें, हमारी नहीं। हमने जिन्ना के सिद्धांत को ठुकरा दिया था।”
अपनी बात को जारी रखते हुए ओवैसी ने कहा कि, “धरती की कोई भी ताकत हमारी भारतीयता को नहीं छीन सकती है और कोई भी ताकत हमारी धार्मिक पहचान को नहीं ले सकती है क्योंकि भारतीय संविधान ने हमें इसकी गारंटी दी है। इमरान खान को ननकाना साहिब में गुरुद्वारे पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”