36 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर पलटा मैच और इंग्लैंड के जबड़े से छीन लिया जीत

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन में संपन्न हो गया। मुकाबले में मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से पराजित किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

मुकाबले में जीत के हीरो रहे उस्मान ख्वाजा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया है। मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है।

जब तक टीम जीत नहीं गई तब तक नहीं लग रहा था कि यह मुकाबला किसी का है : उस्मान ख्वाजा

मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,‘इतना शानदार मुकाबला था। जब आप खेल रहे हैं तो आप ठीक हैं।निश्चित रूप से मेरे पसंदीदा टेस्ट मैचों में से एक। 

वहां बहुत ज्यादा नर्वस एनर्जी थी। पूरे खेल का उतार-चढ़ाव। जब तक इसे जीता नहीं गया तब तक यह किसी का टेस्ट मैच नहीं था।’

ये भी पढ़ें :WTC Final में फ्लॉप हुए चेतेश्वर पुजारा की होगी छुट्टी, ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बनेंगे टीम इंडिया की नई दीवार

उस्मान ख्वाजा ने पलटा मैच का पूरा रूख

कंगारू टीम के 36 साल के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 321 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के लगाकर 43 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 141 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। उन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 386 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

इसके अतिरिक्त उन्होंने दूसरी पारी में भी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 65 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 197 गेंदों का सामना किया और 7 चौके जड़े थे। उनकी इसी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया।

गौरतलब है कि मुकाबले में 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 2 विकेट खोकर मुकाबले में 90 से अधिक ओवर खेलते हुए जीत हासिल कर ली है।

टीम के लिए अंत में कप्तान पैटकमिंस ने 44 रन बनाकर नाथन लियोन के साथ विकेट पर डटकर टीम को जीत दिलाई। मुकाबले में जीत हासिल करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मुकाबलों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है।

ये भी पढ़ें :Video: जो रूट ने दिलाई ऋषभ पंत की याद, खड़े खड़े लगाया गगनचुंबी छक्का, गेंदबाज की हुई बत्ती गुल