ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने हाल ही में भारतीय टीम को हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब पहली बार अपने नाम किया था। अब उसने एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया है। कंगारू ने मैच के अंतिम दिन 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की है।
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 92.3 ओवर में के लिए जरूरी रन बना लिए। मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले।
पैट कमिंस ने दिलाई अपनी टीम को जीत
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैटकमिंस नहीं इंग्लैंड के खाते में जा रही जीत को ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के साथ 55 रनों की बेजोड़ पार्टनरशिप करके टीम को जीत दिलाई। पैट कमिंस ने अपनी पारी के दौरान 73 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 44 रन बनाकर डगआउट वापस लौटे।
दूसरी तरफ नाथन लियोन ने 18 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके भी निकले। इसी के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच मुकाबलों की एशेज टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया बांग्लादेश का करेगी दौरा, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानिए यहां
आखिरी दिन ट्रेविस हेड सस्ते में आउट होकर लौटे पवेलियन
आपको बताते चलें कि मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी 107 रन पर 3 विकेट से आगे बढ़ानी शुरू की। अंतिम दिन का पहला सत्र बारिश के नाम रहा। दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपेक्षा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए और उनके बल्ले से सिर्फ 13 रन ही निकले। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चाय काल तक 2 विकेट खोकर 76 रन जोड़ लिए थे। उस्मान ख्वाजा सातवें विकेट के तौर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 20 रनों की पारी को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। दिन के अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम 227 रनों पर 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। इस स्थिति में आस्ट्रेलिया को देखकर ऐसा लग रहा था कि मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में जाएगा, लेकिन कप्तान पैटकमिंस और नाथन लियोन ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने 36 रन बनाए थे और उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट की खातिर 61 रन जोड़े थे। लाबुशेन 13 रन बनाकर आउट हो गए।
जबकि स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 6 रन बनाकर चलते बने। इंग्लैंड के लिए दूसरी इनिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट झटके। रॉबिंसन ने दो विकेट लिए। बेन स्टोक्स, जो रूट और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला।
बेन स्टोक्स के एक छोटी गलती बनी इंग्लैंड के हार की वजह
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने पहले पारी में पारी तब घोषित कर दिया था जब जो रूट नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। वह शतक भी बना चुके थे और इंग्लैंड के दो विकेट भी शेष थे. फिर भी अतिउत्साह में बेन स्टोक्स ने पारी को घोषित कर दिया और इंग्लैंड मैच 2 विकेट से हार भी गया।
ये भी पढ़ें : 200 के स्ट्राइक रेट से क्विटंन डि कॉक ने खेली 140 रन की धमाकेदार पारी, 10 छक्के जड़ मचाया धमाल