इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली जा रही पांच टेस्ट मुकाबलों की एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। मुकाबले में मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
काफी उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में हार के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स काफी सकारात्मक दिखे हैं और उन्होंने दिल जीतने वाला बयान दिया है।
‘यह एक बेहतरीन गेम रहा’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 2 विकेट की हार मिलने के बाद मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’टीम को अंत तक ले जाने पर बहुत गर्व है, उन सभी भावनाओं से गुजरें। यह एक और शानदार खेल है जिसका हम हिस्सा रहे हैं, मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर हमने इस टेस्ट के दौरान लोगों को उनकी सीटों से बांधे नहीं रखा।’
जीतने के लिए अभी करेंगे और कड़ी मेहनत : बेन स्टोक्स
जब बेन स्टोक्स सा पूछा गया कि क्या उन्हें पारी की पहले घोषणा करने पर कोई पछतावा है तो उन्होंने जवाब दिया कि, ‘बिल्कुल नहीं, मैंने इसे ऑस्ट्रेलिया पर झपटने के मौके के रूप में देखा। किसी के लिए बाहर जाकर 20 मिनट बल्लेबाजी करना कभी आसान नहीं होता. कौन जानता है? हो सकता है कि रूट और जिम्मी आउट हो जाते और हम उसी जगह होते।’
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया बांग्लादेश का करेगी दौरा, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानिए यहां
जानिए किस बात का क्रेडिट दिया है ऑस्ट्रेलिया को
बेन स्टोक्स ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’ किसी के लिए बाहर जाकर 20 मिनट बल्लेबाजी करना कभी आसान नहीं होता। कौन जानता है? हो सकता है कि रूट और जिम्मी आउट हो जाते और हम उसी जगह होते। (रूट पर) शानदार, जिस तरह से उसने कल खेला वह काफी शानदार था। पहले आधे घंटे में उन्होंने जो बहादुरी दिखाई वह अविश्वसनीय थी।
पूरे खेल में डटे रहने का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। ब्रॉड और रोबो ने जो प्रयास किए वे अविश्वसनीय थे, तीन शेरों के साथ अपनी छाती पर दौड़ना हमेशा आपको अतिरिक्त प्रेरणा देता है।’
गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बेन स्टोक्स की अगुवाई में पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अभी भी सीरीज के चार मुकाबले खेले जाने से इस हैं ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने का माद्दा रखती है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम एक तरफ जीत के रथ पर सवार है उसने हाल ही में भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था ऐसे में उससे पार पाने के लिए कठिन चुनौती से गुजरना होगा।
ये भी पढ़ें : बेन स्टोक्स की एक छोटी गलती पड़ी एशेज सीरीज में इंग्लैंड को भारी, ऑस्ट्रेलिया से हारा जीता हुआ मुकाबला