Ashes 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इन दिनों एशेज सीरीज 2023 खेली जा रही है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम ने शानदार वापसी की है। मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम ने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 339 रन लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 416 रन बनाकर खत्म हुई।
इस दौरान टीम के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट कैरियर का 32 वां शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 278 रन लगा लिए हैं। अब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से महज 138 रन पीछे चल रही है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 416 रन
सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले कि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में 300 से अधिक रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली।
एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क केवल 6 रन बना पाए। स्मिथ ने 184 गेंदों पर 110 रन बनाए थे। कप्तान स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
मेज़बानों की धाकड़ शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। टीम के लिए जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट की खातिर 91 रन की साझेदारी की थी। जैक क्राउली 48 रन का योगदान देकर नाथन लियोन का शिकार बने।
ये भी पढ़ें :County Cricket : काउंटी क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने चेतेश्वर पुजारा
इसके बाद ओलिपॉप और बेन डकेट के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। ओली पॉप ने 42 रनों का योगदान दिया।बेन डकेट 2 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए और 98 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने बैक टू बैक 3 विकेट खोए। बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक ने अपनी टीम को बुरी स्थिति संभालने की पूरी कोशिश की। इन दोनों ने अब तक 56 रन की पार्टनरशिप कर ली है।
बेन स्टोक्स 17 रन बनाकर अभिजीत है जबकि हैरी बुक 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब तक 4 विकेट खोकर 278 रन जोड़ चुकी है।