टीम इंडिया को मिल चुका है जहीर खान जैसा धाकड़ गेंदबाज, अकेले दम पर वर्ल्ड कप जिताने की रखता क्षमता

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन को लेकर बस अब गिने चुने माह ही शेष रह गए हैं। बीते दिन मुंबई में इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान किया गया। उसी दिन से इस टूर्नामेंट की शुरुआत का काउंट डाउन चालू हो चुका है।

भारतीय टीम ने पिछली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में अपनी सरजमीं पर ही जीता। अब जब एक बार फिर भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है तो उसे पूरी आस होगी कि वह अपने घरेलू मैदानों पर एक बार फिर विश्वकप जैसा बड़ा खिताब अपने नाम करें।

पिछले बार के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए तेज गेंदबाज जहीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2011 में 21 विकेट चटकाए थे। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए भी शाहिद अफरीदी ने 21 विकेट हासिल किए थे।

जहीर खान जैसी करता है गेंदबाजी

अबकी बार का पूरा वनडे वर्ल्ड कप भारत की ही सरजमी पर खेला जाना है। पिछली बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की सर जमी पर किया गया था। लेकिन इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक ऐसा नाम है जो अकेले दम पर भारतीय टीम को बड़े मुकाबले जितवा सकते हैं।

अगर दीपक चाहर का टीम में चयन होता है तो वह अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे। भारतीय टीम ने पिछली बार साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी।

ये भी पढ़ें :Baroda Cricket Team : बड़ौदा की क्रिकेट टीम ने घरेलू सत्र में खेलने के लिये अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू से किया करार

दीपक चाहर को मौका मिला तो भारत की ट्रॉफी तय!

भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की स्क्वायड में अगर दीपक चाहर को शामिल किया जाता है और रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में भी इस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं तो या खिलाड़ी निश्चित तौर पर अपनी स्विंग गेंदबाजी से कमाल कर सकता है। अगर उनकी स्विंग का जादू चल गया तो भारतीय टीम साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का विजेता भी बन सकती है।

ऐसा है दीपक चाहर का वनडे करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अब तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ 10 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जहां पर उन्होंने 27.37 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए हैं।

वनडे के अतिरिक्त अगर इस गेंदबाज के t20 करियर पर फोकस करें तो इन्होंने टीम के लिए 24 t20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 29 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें :Wives Of Cricketers : इन पांच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स की पत्नी नहीं हैं किसी सेलिब्रिटी से कम, अपने दम पर बनायी खुद की पहचान