भारत की सरजमी पर आगामी कुछ महीनों में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के 1 बड़े खिलाड़ी ने एक दूसरे देश की टीम के लिए खेलने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में हमेशा नजरअंदाज किया गया है।
इन्हीं सब कारणों के चलते अब इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। मीडिया में निकल कर जो खबर सामने आई है उसकी माने तो पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहां पर वहां नॉर्थम्पटनशायर के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। लेकिन यहां पर स्पष्ट कर दें इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
नॉर्थम्पटनशायर टीम के लिए पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं क्रिकेट
नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं होंगे। बल्कि उनसे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में इस टीम के लिए हाथ आजमा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स में शिखर धवन की कप्तानी में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, देखें संभावित लिस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले और पूर्व स्पिनर खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी सरीखे क्रिकेटर अंग्रेजों की सर जमी पर इस टीम (नॉर्थैम्पटनशायर) के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। अब खबर है कि पृथ्वी शॉ भी इन क्रिकेटरों के नक्शेकदम पर हैं।
डोमेस्टिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगे
आपको बताते चलें कि जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार काउंटी क्रिकेट खेलने से पहले पृथ्वी भारत की घरेलू दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड में 4 डे काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वनडे कप में हिस्सा लेंगे।
टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है अब तक का सफर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अब तक सिर्फ पांच टेस्ट, 6 ओडीआई और एक t20 मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 339 रन बनाए हैं।
एकदिवसीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 189 रन निकले हैं। इन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर 3679 रन भी बनाए हैं। अब तक यह खिलाड़ी 100 t20 मुकाबला खेल कर 2507 रन बना चुका है, जबकि लिस्ट ए के 53 मैचों में उनके बल्ले से 2627 रन निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें बनाएगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह?