धोनी ने जिसे किया दरकिनार, अब वो बल्ले से मचाया कहर, 22 चौके की मदद से जड़ दिए 122 रन

टीम इंडिया की सरजमी पर इन दिनों दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। दिलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नार्थ जोन और ईस्ट जोन की टीमें आमने-सामने थी। मुकाबले के पहले दिन एक बड़े खिलाड़ी के बल्ले से शतक देखने को मिला है।

जिस खिलाड़ी ने मुकाबले के पहले दिन शतक लगाया है उसे कभी महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम में इतने मौके नहीं दिए थे जितने मौके पाने का वह हकदार था।

इस खिलाड़ी के बल्ले से निकला जोरदार शतक

मुकाबले के पहले दिन नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई नार्थ जोन की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने अपना पहला विकेट 80 रनों पर खोया था। प्रशांत चोपड़ा 32 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अंकित कलसी बगैर खाता खोलें पवेलियन लौटे। जबकि ध्रुव शौरी ने बेहतरीन सेंचुरी लगाई है।

211 गेंदों पर बनाए 135 रन

ध्रुव शौरी ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 211 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके लगाकर 135 रन बनाए। विकेट पर उनका प्रभ्सिमरन ने 31 रन बनाकर अच्छा साथ निभाया। दिन की खेल की समाप्ति पर निशांत संधू वितरण और पुलकित नारंग 23 रन बनाकर डटे हुए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर नार्थ जोन की टीम 306 रन पर छह विकेट गवां चुकी थी।

ये भी पढ़ें : उन्मुक्त चंद की राह पर चले पृथ्वी शॉ? टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब इस देश की टीम से खेलते आएंगे नजर

नार्थ ईस्ट जोन के लिए इन्होंने की शानदार गेंदबाजी

मुकाबले के पहले दिन नार्थ ईस्ट जोन के लिए एल किशन संघा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में 48 रन के एवज में 2 विकेट हासिल किए। जबकि फिरोइजाम ने 2 विकेट चटकाए। संगमा और इमलीवाती को एक-एक विकेट मिला।

धोनी की टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके हैं शौरी

मुकाबले के पहले दिन शानदार शतक लगाने वाले ध्रुव शौरी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल रहे हैं। साल 2018 और 19 में यह खिलाड़ी धोनी की टीम में शामिल था।

इस दौरान उन्हें केवल दो मुकाबले खेलने का ही चांस मिला था। इस दौरान उन्होंने दो मुकाबले खेल कर महज 13 रन बनाए थे। अब उन्होंने शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें : क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें बनाएगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह?