मोहम्मद आमिर ने बताया, वर्ल्ड कप 2023 में किन 4 टीमों की हो सकती एंट्री? पाकिस्तान पर कसा तंज

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक किया जाना है। अब तक इस टूर्नामेंट में कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी इस बारे में आठ टीमों के नाम तय हो चुके हैं।

आईसीसी सुपर लीग के जरिए इन 8 टीमों के वर्ल्ड कप खेलने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 2 टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलकर वर्ल्ड कप में जिता बनाएंगे।

अब जब वर्ल्ड कप की शुरुआत को लेकर 3 से 4 महीने का ही वक्त शेष रह गया है तो इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन टीमों के नाम गिनाए हैं जो 2023 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि मोहम्मद आमिर ने किन टीमों के बारे में क्या प्रतिक्रिया दी है…

मोहम्मद आमिर ने भारत को बताया प्रबल दावेदार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी बातचीत में कहा,’बगैर किसी लाग लपेट के भारतीय टीम सेमीफाइनल का सफर तय करेगी। परिस्थितियां उसके हिसाब से हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

साथ में मेरा यह भी मानना है कि इंग्लैंड भी मेरी पसंदीदा है और न्यूजीलैंड को हमेशा से ही कम करके देखा जाता है। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी हर बार सेमीफाइनल तक का रास्ता तय करने में सफल हो जाती है।’

पाकिस्तान का सारा दारोमदार गेंदबाजों पर

मोहम्मद आमिर ने अपनी बातचीत में पाकिस्तान को लेकर कहा,’‘पाकिस्‍तान लेट स्‍टार्टर है। आपने इस बात को नोट किया होगा कि जब बड़े टूर्नामेंट आते हैं तो हमारी धीमी शुरुआत होती है। वैसे मौजूदा परिस्थितियां इंग्‍लैंड की तुलना में पाकिस्‍तान के लिए भी अनुकूल हैं। हमारे पास ऐसे बैटर हैं जो 300-350 रन स्‍कोर कर सकते हैं। अगर हमारी बॉलिंग अच्‍छा प्रदर्शन कराती है, तो पाकिस्‍तान टीम के भी अच्‍छे अवसर हैं।’

पाकिस्तान के लिए ऐसा रहा है मोहम्मद आमिर का प्रदर्शन

मोहम्मद आमिर ने जब तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेली है तो उन्होंने पूरा दम लगाया है। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मुकाबले खेलकर 119 विकेट झटके हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 61 मुकाबलों में 81 विकेट चटकाए हैं। पीसीबी से भूमि विवाद के कारण इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए खेलने से मना कर दिया था।

पूर्व में इस खिलाड़ी के ऊपर साल 2010 में फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे जिसके कारण इन्हीं लंबे अरसे तक टीम से बाहर भी रहना पड़ा था। बाद में उन्होंने वापसी की थी लेकिन मैनेजमेंट से जुड़े लोगों से विवाद के चलते इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें :Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने ठोकी सेंचुरी, 28 साल के बल्लेबाज ने भी मचाया गदर, लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल