बिहार के लाल की पलटी किस्मत, पहले टेस्ट और वनडे टीम में मिली जगह, अब टी20 में मचाएगा तबाही

29 वर्षीय बिहार राज्य में जन्में खिलाड़ी मुकेश कुमार की किस्मत बेहतरीन लग रही है। जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट और वनडे टीम में उनको जगह मिली। अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में भी स्क्वाड में जगह दी गई है। मुकेश दाएं हाथ के मीडियम पेसर है। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल की टीम के लिए खेलते हैं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

मुकेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़ों की बात करे तो वो शानदार रहे है। उन्होंने मात्र 39 मैच में 149 विकेट अपने नाम किए है। जिसमें 6 विकेट हॉल शामिल है। टी 20में उनके नाम 33 मैच में 32 विकेट है।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला 21 साल का नया वीरेंद्र सहवाग, बल्ले से जड़ चुका 227 चौके, टीम इंडिया को बना सकता है वर्ल्ड चैंपियन

आईपीएल में भी मचा चुके गेंद से कहर

वहीं इस साल वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली ने उनको 5.50 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था। इस साल उन्होंने 10 मैच में 7 विकेट लिए थे।

उनका सबसे शानदार प्रदर्शन आया था सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जहां उन्होंने आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड किए थे। उन्होंने इस ओवर में केवल 5 रन दे अपनी टीम को जीत दिलाई।

अब देखना होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इतने एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी के होते हुए मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है या नहीं। अगर ऐसा होगा तो मुकेश इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।   अजीत अगरकर टीम के कोच है ऐसे में उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान