महेंद्र सिंह धोनी जैसा खतरनाक फिनिशर माने जाने वाले रिंकू सिंह को नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने नजरअंदाज कर दिया।
उन्हें आने वाले समय में खेले जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मौका ही नहीं दिया, हालांकि क्रिकेट फैंस को रिंकू सिंह को चुना नहीं जाने का किया गया फैसला रास नहीं आया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर सेलेक्शन कमेटी को खूब खरी खोटी सुनाई।
धोनी से होती तुलना
गौरतलब है कि रिंकू सिंह महेंद्र सिहं धोनी की तरह एक फिनिशर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। इसके अलावा उनके पास धोनी की तरह छक्कों की बारिश करने की गजब की क्षमता मौजूद है।
ये भी पढ़ें- भारत को मिला 21 साल का नया वीरेंद्र सहवाग, बल्ले से जड़ चुका 227 चौके, टीम इंडिया को बना सकता है वर्ल्ड चैंपियन
इसका जीता जागता सबूत उस वक्त देखने को मिला, जब हाल ही में आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। रिंकू सिंह जैसा कमाल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। तभी से इस बात की मांग क्रिकेट फैंस की तरफ से उठने लगी कि रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया जाए।
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि रिंकू सिंह के आईपीएल 2023 के 14 मुकाबलों में 150 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे। इसके अलावा रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश की तरफ से अब तक कुल 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 2875 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिंकू सिंह ने 50 लिस्ट ए मैचों में 1749 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह ने लिस्ट ए में 1 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार के लाल की पलटी किस्मत, पहले टेस्ट और वनडे टीम में मिली जगह, अब टी20 में मचाएगा तबाही