IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 20 महीने बाद इस दिग्गज की वापसी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला डोमिनिका में खेला जाएगा।

20 महीने बाद इस स्टार की हुई वापसी

भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम में दो अहम खिलाड़ियों ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल और जोमेल वारिकन की वापसी हुई है। रहकीम कॉर्नवाल ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में गाले में खेला था। ऐसे में अब उनकी करीब 20 महीने बाद टीम में वापसी हो रही है। वहीं वेस्टइंडीज टीम के कप्तानी की बागडोर क्रेग ब्रैथवेट के हाथों में रहेगी।

ये भी पढ़ें- अभ्यास मैच में विराट कोहली बुरी तरह फ्लाॅप, रोहित शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, यशस्वी जायसवाल भी चमके

इसके अलावा लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जोमेल वारिकन को फरवरी में साउथ अफ्रीका टूर के लिए नहीं चुने गए थे, हालांकि अब चयनकर्ताओं ने भरोसा जताते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन सबके अलावा ऑलराउंडर जेसन होल्डर को भी पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

वहीं इस बार पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों किर्क मैक्केंजी और अलिक अथानजे को भी मौका दिया गया है। इन दोनों ने ने बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), किर्क मैक्केंजी, अलिक अथानजे, टैगनारेन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डी सिल्वा, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैक्केंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर ने बताया, वर्ल्ड कप 2023 में किन 4 टीमों की हो सकती एंट्री? पाकिस्तान पर कसा तंज