World Cup नहीं जीत पाएगी Team India? पूर्व ऑलराउंडर Yuvraj Singh ने बताई रोहित सेना की सबसे बड़ी कमजोरी

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में वर्ल्ड कप 2023 खेलने जा रही है। इस बार 5 अक्टूबर से होने वाला विश्व कप भारत की सरजमी पर खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है ।

आपको बता दें कि इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने बहुत ही चौंकाने वाला बयान दिया है युवराज सिंह ने भारतीय टीम की बड़ी कमजोरी के बारे में भी बताया है।

Read More-WI vs IND: पहले टेस्ट में कैसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम? कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

युवराज सिंह ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह से जब टीम इंडिया के लेकर सवाल किए गए कि वह वर्ल्ड कप जीतेगी या नहीं? तब इस पर युवराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि ‘अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने जा रही है या नहीं।

लेकिन मैं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित हूं क्योंकि टीम इंडिया के कई मिडल ऑर्डर के खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में आते हुए देखना बहुत ही ज्यादा दुख देता है। इस समय भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर है।

युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में लगाए हैं छह छक्के

आपको बता दें कि युवराज सिंह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। इस मैच के दौरान युवराज सिंह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड के बीच तीखी बहस हो गई थी जिसके बाद युवराज सिंह ने स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। युवराज सिंह ने भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

Read More-सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने अचानक दिया मौका