Hanuma Bihari: हनुमा विहारी भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के एक बल्लेबाज खिलाड़ी है जो कि टीम इंडिया की तरफ से ज्यादातर टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से हनुमा विहारी भारतीय टेस्ट टीम में भी नजर नहीं आए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने हनुमा विहारी को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम को विजेता बनाया है।
Read More-वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए आयी खुशखबरी, इस सीरीज में होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी!
हनुमा विहारी की टीम बनी विजेता
आपको बता दें कि हनुमा विहारी को दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी सौंपी गई थी। दलीप ट्राफी में हनुमा विहारी ने साउथ जोन की उनकी कप्तानी करते हुए उसे फाइनल तक का सफर तय कराया।
दिलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मैच में हनुमा विहारी की कप्तानी वाली टीम साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रनों से हरा दिया है। जिस कारण हनुमा विहारी की कप्तानी वाली टीम साउथ जोन दलीप ट्रॉफी 2023 की चैंपियन बन गई है।
हनुमा विहारी का इंटरनेशनल करियर
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से हनुमा विहारी ने अभी तक 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 16 इंटरनेशनल टेस्ट मैच की 28 पारियों में हनुमा विहारी ने अपने बल्ले से 839 रन बनाए हैं। इस दौरान हनुमा विहारी के बल्ले से पांच अर्द्धशतक और एक शतक भी निकला है।
हनुमा विहारी ने साल 2020- 21 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर यादगार पार्टनर से की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम हार की कगार पर पहुंच गई थी लेकिन फिर हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को मैच हारने से बचाया था और ड्रा कराया था। इस दौरान हनुमा विहारी चोटिल भी थे चोटिल होने के बावजूद भी हनुमा विहारी ने मैदान पर बल्लेबाजी की थी।